गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति ने इस वर्ष 128 पद्म पुरस्कार प्रदान (Padma Awards 2022) करने को मंजूरी दी है. CDS रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया जायेगा. भारत बायोटेक की कृष्णा एला और सुचित्रा एला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, गूगल के सुंदर पिचाई को पद्म भूषण से नवाजा जायेगा.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह मरणोपरांत पद्म विभूषण प्राप्त करेंगे. साथ ही दिवंगत पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.
ओलंपियन नीरज चोपड़ा, प्रमोद भगत और वंदना कटारिया और गायक सोनू निगम को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.
गौरतलब है कि देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक, पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के रूप में दिए जाते हैं. इस पुरस्कार को कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा, आदि जैसे विभिन्न विषयों / गतिविधियों के क्षेत्रों में दिया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)