ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरी दिल्ली के एक गांव में परिवार के चार लोगों की मौत, जांच शुरू

उत्तरी दिल्ली में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मंगलवार, 30 नवंबर को उत्तरी दिल्ली (North Delhi) के सिरसपुर गांव में एक ही घर में परिवार के दो बच्चों समेत चार लोग मृत पाए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक मरने वालों की पहचान अमित (30), उसकी पत्नी (25) और छह और तीन साल के दो बच्चों के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौत के कारणों का कोई पता नहीं

एक अधिकारी ने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को अभी इस घटना में किसी बाहरी व्यक्ति के शामिल होने के कोई सबूत नहीं मिले है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिवार के रिश्तेदारों ने सुबह 9 बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके इस घटना की जानकारी दी.

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी संभावनाओं को देख रहे हैं और अगर यह आत्महत्या का मामला भी है, जांच शूरू कर दी गई है. उन सारी वजहों को जानने की कोशिश की जाएगी, जिससे परिवार को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

0

20 साल से रह  रहा था परिवार

जिस घर में यह घटना हुई उस घर के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. मृतक परिवार के पड़ोसियों का कहना है कि पिछले लगभग 20 सालों से यह परिवार मकान में किराए पर रहता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार आर्थिक रूप से परेशान था.

बता दें कि यह घटना उत्तरी दिल्ली की 2018 की भीषण बुराड़ी घटना याद दिलाती है, जिसमें एक परिवार के 11 सदस्य अपने घर में फांसी लगाकर मरे हुए मिले पाए गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×