17वें G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit 2022 Indonesia) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में हैं. पीएम मोदी इंडोने भाग ले रहे हैं. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर पीएम मोदी बाली पहुंचे हैं. खास बात ये है कि शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सांकेतिक रूप से पीएम मोदी को G20 की अध्यक्षता सौंपेंगे.
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, बाली शिखर सम्मेलन के दौरान, G-20 नेता वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों पर 'रिकवर टुगेदर, रिकवर स्ट्रॉन्गर' के शिखर सम्मेलन की थीम के तहत व्यापक विचार-विमर्श करेंगे.
G-20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे के हिस्से के रूप में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन पर तीन कार्य सत्र आयोजित किए जाएंगे.
G-20 Summit: पीएम मोदी की बाली यात्रा खास क्यों है?
भारत 1 दिसंबर से औपचारिक रूप से G-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. भारत ने इसके लिए एक खास वेबसाइट और लोगो भी जारी किया है, जिसपर भारत में विवाद चल रहा. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार ने G-20 की अध्यक्षता से जुड़े आधिकारिक लोगो में कमल जोड़कर इसे राजनीतिक रूप दिया है. बाली में होने जा रहे इसी शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो प्रतीकात्मक रूप से भारत को G-20 अध्यक्ष पद सौंपेंगे.
शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी अपने कुछ समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी बाली में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे और बातचीत करेंगे.
G-20 Summit: अध्यक्षता भारत के लिए मौका
G20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडा में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है. सरकार का कहना है कि भारत के G20 अध्यक्षता का लोगो, थीम और वेबसाइट दुनिया के लिए भारत के संदेश और व्यापक प्राथमिकताओं को दर्शाती है.
G20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है. यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद/जीडीपी का लगभग 85%, वैश्विक व्यापार का 75% से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है.
G20 अध्यक्षता के दौरान, भारत 32 विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 200 बैठकों की मेजबानी करेगा. अगले साल होने वाला G20 शिखर सम्मेलन, भारत द्वारा अबतक आयोजित हाई-प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय समारोहों में से एक होगा.
भारत ऐसे समय में अध्यक्ष पद ग्रहण कर रहा है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध और मुद्रास्फीति के कारण भू-राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है. उभरते बाजारों और रुपये सहित मुद्राओं के कमजोर होने के अलावा ईंधन की बढ़ती कीमतों के साथ-साथ बेरोजगारी प्रमुख वैश्विक चिंताओं के रूप में उभर रही है.
G-20 Summit: जेलेंस्की से लेकर शी जिनपिंग भी होंगे शामिल
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 14 से 17 नवंबर को G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इसमें शामिल हो रहे हैं.
(इनपुट- IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)