ADVERTISEMENTREMOVE AD

G7 राष्ट्र रूसी सोने के आयात पर प्रतिबंध की घोषणा करेंगे

पश्चिमी देशों ने मास्को पर अपने वित्त को टारगेट करते हुए बड़े प्रतिबंध लगाए है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका (USA) ने कहा है कि सात (G7) राष्ट्रों का समूह मास्को पर प्रतिबंधों (Ban on Moscow) को कड़ा करने के उद्देश्य से रूसी सोने के आयात पर प्रतिबंध (Ban on Russian Gold Imort) लगाएगा, जिसने रविवार को पूर्वी लुहान्स्क क्षेत्र में क्षेत्रीय बढ़त हासिल करने के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल हमले (Missile attack on Kyiv) किए हैं.

बवेरियन आल्प्स में इकठ्ठा हुए दुनिया के सबसे धनी देशों के नेताओं के रूप में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "एक साथ, G7 यह घोषणा करेगा कि हम रूसी सोने के आयात पर प्रतिबंध लगा देंगे, यह प्रमुख निर्यात जो रूस के लिए अरबों डॉलर का है"`

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन सप्ताह में पहली बार कीव पर मिसाइल से हमला 

इस मूव की शुरुआत यूनाइटेड किंगडम द्वारा साथी G7 सदस्यों कनाडा, जापान और अमेरिका के साथ संयुक्त कार्रवाई के रूप में चिह्नित किया गया था. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि G7 मंगलवार को सोने के आयात पर प्रतिबंध की आधिकारिक घोषणा करेगा.

तीन हफ्तों में पहली बार रविवार की सुबह चार रूसी मिसाइल से कीव पर हमला किया गया था, सुबह 11 बजे के आसपास, कीव में दो और विस्फोटों की कम से कम कई अपुष्ट रिपोर्टें थीं, लेकिन स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक सुना गया धमाका वायु रक्षा की आवाज थी जो अन्य आने वाले हमलों को नष्ट कर रही थी.

राजधानी कीव 5 जून के बाद से रूसी बमबारी की चपेट में नहीं आई है, जब रूसी सेना ने कैस्पियन सागर से दागी गई क्रूज मिसाइलों के साथ शहर को टारगेट किया था, तब एक रेल मरम्मत सुविधा पर हमला किया.

ग्लोबल फाइनेंशल सिस्टम के साथ लेनदेन करने की उनकी क्षमता के मामले में रूस के लिए सोने का निर्यात राजस्व का एक प्रमुख स्रोत है. G7 की तीन दिवसीय बैठक में घोषित मास्को के खिलाफ क्लैंपडाउन सबसे कामयाब आर्थिक उपाय होने की संभावना है.

पश्चिमी देशों ने मास्को पर अपने वित्त को टारगेट करते हुए बड़े प्रतिबंध लगाए, जिसमें विदेशी मुद्रा भंडार को रोकने के लिए अपनी केंद्रीय बैंक की संपत्ति को फ्रीज करना शामिल है.

यूरोपीय यूनियन के नेताओं ने इस महीने की शुरुआत में इस साल के अंत तक रूस से तेल आयात में 90 प्रतिशत की कटौती करने पर सहमति जाहिर की थी जिससे मास्को के लिए फंडिंग का एक महत्वपूर्ण स्रोत कट गया.

(न्यूज इनपुट्स - अलजजीरा & गार्डियन )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×