कोरोनावायरस पूरी दुनिया मे कहर बरपा रहा है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने अपने राज्य में लॉकडाउन का एलान किया है. वहीं पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने कोरोनावायरस के इलाज के उपकरणों के लिए 50 लाख रुपये देने का वादा किया है.
लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर कहा,
“मैं दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोनावायरस के इलाज के आवश्यक उपकरणों के लिए सासंद फंड में से 50 लाख रुपये देने का वादा करता हूं.”
इससे पहले गौतम गंभीर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया था, जिसमे उन्होंने लिखा था, "खुद भी जाएंगे और परिवार को भी ले जाएंगे ! क्वॉरेंटाइन या जेल ! पूरे समाज पर खतरा ना बनें और घर पर रहें ! जंग नौकरी और व्यापार से नहीं, जिदगी से है ! जरूरी सेवाएं देने वाले परेशान ना हों इसका भी ध्यान रखें! लॉकडाउन का पालन करें."
देश में कोरोनावायरस से निपटने के लिए कई उद्योगपति और बड़े लोग मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. सबसे पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मदद करने का ऐलान किया जिसके बाद रिलायंस, वेदांता और पेटीएम जैसी कंपनियों ने मदद की घोषणा की है.
रिलायंस की तरफ से कहा गया है कि वो मास्क बनाने के लिए प्रोडक्शन बढ़ा रहा है. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि रोजाना करीब 1 लाख फेस मास्क बनाए जाएंगे. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने स्वेच्छा से अपना पूरा वेतन दान करने का ऐलान किया है. वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भी 100 करोड़ देने का ऐलान किया है.
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट कर मदद का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 'हमें ज्यादा से ज्यादा भारतीय इनोवेटर्स, शोधकर्ताओं की जरूरत है, जो वेंटिलेटर की कमी और कोरोना के इलाज के लिए समाधान खोज सकें. पेटीएम कोरोना संबंधित चिकित्सा समाधानों पर काम करने वाले ऐसे दलों को 5 करोड़ रुपये देगा.'
यह भी पढ़ें: महिंद्रा, अंबानी...कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए आगे आए कई दिग्गज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)