पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड मामले की जांच कर रही एसआईटी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने हत्या के फरार आरोपी ऋषिकेश देवडीकर उर्फ मुरली को गुरुवार शाम झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु की एसआईटी ने धनबाद के कतरास इलाके में छापेमारी कर उसे धर दबोचा. गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में कर दी गई थी.
पहचान छुपा कर रह रहा था आरोपी
44 साल का आरोपी ऋषिकेश देवडीकर उर्फ मुरली धनबाद के कतरास इलाके में एक पेट्रोल पंप पर पहचान छुपाकर रह रहा था. फिलहाल हत्याकांड से जुड़े सबूतों की तलाश में उसके घर की तलाशी ली जा रही है. उसे शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. वह गौरी लंकेश की हत्या की साजिश में शामिल था.
क्या है मामला?
पत्रकार गौरी लंकेश साप्ताहिक पत्रिका 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं. 5 सितंबर 2017 को बंगलुरू में घर के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. 55 साल की गौरी लंकेश दक्षिणपंथी संगठनों के खिलाफ मुखर होकर लिखती थीं. इसी वजह से कई कट्टर हिंदूवादी संगठनों से उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं. इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- कोर्ट में बोलीCBI:जुडे़ हैं गौरी लंकेश और दाभोलकर की हत्या के तार
गौरी लंकेश को परशुराम वाघमारे ने मारी थी गोली,SIT ने किया खुलासा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)