ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट में बोलीCBI:जुडे़ हैं गौरी लंकेश और दाभोलकर की हत्या के तार

दाभोलकर की हत्या के आरोपी अंधूरे की रिमांड 30 अगस्त तक बढ़ा दी गई है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीआई ने कोर्ट में कहा है कि पत्रकार गौरी लंकेश और लेखक नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के तार जुड़े हुए हैं. सीबीआई ने पुणे में शिवाजीनगर मजिस्ट्रेट के सामने सचिन अंधूरे की कस्टडी के लिए पैरवी करते वक्त ये खुलासा किया. सचिन अंधूरे नरेंद्र दाभोलकर की हत्या का मुख्य आरोपी है.

औरंगाबाद से पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए अंधूरे की पुलिस कस्टडी अब 30 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर अपनी संस्था अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के जरिए अंधविश्वास के खिलाफ लड़ते थे. उनकी हत्या 20 जून 2013 को की गई थी.

वहीं लंकेश पत्रिके की संपादक गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को की गई थी. दोनों हत्याओं के बीच हांलाकि 4 साल का अंतर है, लेकिन आरोप है कि दोनों की हत्या राइट विंग एक्सट्रीमिस्ट ने की है. इसमें सनातन संस्था का नाम भी सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सचिन अंधूरे ने पूछताछ में बताया कि लंकेश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो शख्स में से एक ने उसे देशी पिस्टल और तीन गोलियां दी थीं.

अंधूरे का कहना है कि 11 अगस्त 2018 को उसने ये सामान अपने रिश्तेदार शुभम सुराले को दे दिया.

सचिन अंधूरे का नाम शरद कालस्कर ने पूछताछ में लिया था. कालस्कर को महाराष्ट्र एटीएस ने हथियारों के जखीरे के साथ 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था. कालस्कर के मुताबिक अंधूरे और उसने ही नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की थी. अब सीबीआई, एटीएस से कालस्कर की रिमांड लेने की तैयारी में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×