ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतम अडानी एलन मस्क, जेफ बेजोज वाले 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हुए

गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल 24 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. वे इस साल के दुनिया के सबसे बड़े गेनर्स में से एक रहे.

Published
भारत
1 min read
गौतम अडानी एलन मस्क, जेफ बेजोज वाले 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हुए
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सेंटीबिलियनेयर्स क्लब यानी 100 अरब डॉलर के क्लब में गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम भी जुड़ चुका है. अडानी के साम्राज्य में बंदरगाह, खदानें और ग्रीन एनर्जी शामिल हैं.

इस क्लब में अडानी का नाम पहली बार जुड़ा है जिसमें नौ अन्य सदस्य जैसे एलन मस्क, जेफ बेजेज का नाम शामिल है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार भारत के मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अक्टूबर में सबसे ज्यादा थी जो अब 100 अरब से नीचे आ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉलेज ड्रॉपआउट रहे गौतम अडानी ने पहली बार कोयला उद्योग में अपनी किस्मत अपनाई थी. पिछले दो सालों में अडानी को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा जब उन्होंने ग्रीन एनर्जी को ओर खुद को शिफ्ट किया. अडानी समूह के कुछ शेयरों में 2020 के बाद से 1,000% से अधिक की वृद्धि हुई है.

ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स के अनुसार अडानी की संपत्ति 100 अरब डॉलर की सीमा को पार कर चुकी है. उनकी संपत्ति में इस साल 24 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. अडानी इस साल के दुनिया के सबसे बड़े गेनर्स में से एक रहे.

हाल के सालों में कई बिजनसमैन की संपत्ति में तेजी से वृद्धि आई है. जैसे एमेजोन के जेफ बेजोस माइक्रोसोफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और टेस्ला के एलन मस्क जो अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×