ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेनपैक्ट AVP सुसाइड: #MeToo का आरोप लगाने वाली महिलाओं पर केस दर्ज

स्वरूप राज पर यौन शोषण (MeToo) का आरोप लगाने वालीं दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑफिस की दो महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों के बाद खुद की जान देने वाले जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाईस प्रिसिडेंट स्वरूप राज केस में अब पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने अब यौन शोषण (MeToo) का आरोप लगाने वालीं दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों महिलाओं पर गौतम बुद्धनगर जिले के सूरजपुर थाने में स्वरूप को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इससे पहले आईटी सेक्टर की कंपनी जेनपैक्ट में बतौर वीपी काम करने वाले स्वरूप ने सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं बेकसूर हूं. स्वरूप राज खुद पर लगे इन आरोपों से काफी डिप्रेशन में चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने सुसाइड करने का फैसला लिया.

जल्द हो सकती है पूछताछ

जिन महिलाओं के आरोपों के चलते स्वरूप राज को सस्पेंड कर दिया गया था, उनके खिलाफ अब पुलिस कानूनी कार्रवाई करने जा रही है. पुलिस जल्द दोनों से इस बारे में पूछताछ कर सकती है. पुलिस महिलाओं के आरोपों की भी जांच कर सकती है. यह भी देखा जाएगा कि सुसाइड के लिए स्वरूप राज को उकसाया गया था या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था मामला

नोएडा के सेक्टर 137 में जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाईस प्रिसिडेंट स्वरूप राज ने खुदकुशी कर दी थी, उन पर ऑफिस में काम करने वाली दो महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, ऑफिस ने इंटरनल जांच के बाद स्वरूप को नौकरी से निकाल दिया गया था. उनके सुसाइड के बाद पुलिस को एक नोट भी मिला था, जिसमें स्वरूप राज ने लिखा था कि वो निर्दोष हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोस्त को फोन कर कही थी ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारियों ने बताया है कि दो दिन पहले ही एक पार्टी हुई थी, जिसमें कंपनी के कई अधिकारी शामिल हुए थे. स्वरूप काफी खुश मिजाज और जिम्मेदार इंसान थे. यही वजह रही कि जब उन पर आरोप लगे तो वह परेशान हो गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को भी उन्होंने अपने एक दोस्त को फोन किया था. स्वरूप ने फोन पर अपने दोस्त से कहा था कि कंपनी उन्हें बाहर निकालने का कोई बहाना ढूंढ रही है. जब दोस्त ने कहा कि तुम यह बात अपनी पत्नी को बताओ तो स्वरूप ने जवाब दिया कि वह ऑफिस में होगी, अभी फोन करना ठीक नहीं है. यह कहते हुए स्वरूप घर चले गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×