उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार सुबह भी तनाव जारी है. हिंसा में अभी तक 7 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाकों में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं. हालात को देखते हुए दिल्ली में जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.
दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी और हिंसा में एक हेड कॉन्स्टेबल समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल होने की भी खबर है, जिनमें प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं.
दिल्ली के हालात पर अमित शाह की बैठक
दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीती देर रात दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अमिक शाह की बैठक हो रही है.
हिंसा जारी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार सुबह भी हिंसा व पत्थरबाजी की कई छिटपुट वारदातें होती रही. मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद, गोकुलपुरी, बृजपुरी इलाकों में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तैनाती की गई है. हालांकि इन क्षेत्रों के कई अंदरूनी इलाकों में आपसी भिड़ंत और एक दूसरे पर पत्थरबाजी की वारदातें अभी भी हो रही हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक उपद्रवी भीड़ ने यहां कई दुपहिया वाहनों को भी आग लगाने की कोशिश की है.
शाहदरा के डीसीपी की हालत में सुधार
सोमवार को दिल्ली के गोकुलपुरी में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान घायल हुए शाहदरा के DCP अमित शर्मा को अस्पताल में होश आ गया है. कल रात उनकी एक सर्जरी हुई थी और आज सुबह उनका CT स्कैन किया गया, अब वह सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं.
हिंसा की आशंका के चलते पुलिस ने यहां सभी गैरजरूरी आवाजाही रोक दी है. मुख्य सड़क मार्ग पर बैरिकेड लगाए गए हैं. सड़कों पर गाड़ियों के साथ साथ पैदल व्यक्तियों की आवाजाही भी नियंत्रित की गई है. साथ ही सड़क के दोनों ओर बड़ी तादात में दिल्ली पुलिस रैपिड एक्शन फोर्स और अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं.
दमकल विभाग के पास मदद के लिए आए 45 कॉल
दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों से उसके पास मदद के लिए कुल 45 फोन कॉल आए. दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "आग लगने की सूचना के कुल 45 फोन कॉल आए, दमकल विभाग की एक गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई और एक गाड़ी को पूरी तरह जला दिया गया, तीन दमकल कर्मी घायल हो गए. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से प्रदर्शनकारियों के दो गुटों के बीच हिंसा चल रही है. हिंसा फैलने के बाद मौजपुर और जाफराबाद जैसे हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सोमवार को सीआरपीएफ की आठ कंपनियां तैनात कर दी गई थीं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: CM केजरीवाल ने अपने आवास पर बुलाई बैठक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)