गूगल मैप ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है कि अगर आप अपना लोकेशन किसी के साथ शेयर करेंगे तो उसे आपकी बैटरी स्टेटस का भी पता चल जाएगा. आपके दोस्तों या रिश्तेदारों को ये पता चल सकेगा कि आपके मोबाइल में कितनी पर्सेंट बैटरी बची हुई है.
इस नए फीचर के बारे में 'एंड्रॉयड पुलिस' वेबसाइट ने खुलासा किया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये फीचर फोन के लोकेशन के साथ-साथ बैटरी लेवल भी बताने का काम करेगा.
कैसे काम करेगा
जब आप Google मैप ऐप्लीकेशन के जरिए किसी के साथ अपना लोकेशन शेयर करेंगे. तो यह आपके दोस्त के मैप आपका लोकेशन तो दिखाएगा ही, साथ ये भी दिखेगा कि आपके मोबाइल में कितनी बैटरी बची हुई है. अगर आपने मोबाइल चार्चिंग पर लगा रखा है तो सामने वाले को ये भी पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल चार्ज हो रहा है. बैटरी पर्सेंटेज या चार्जिंग का आइकन लोकेशन के साथ-साथ सामने वाले के मोबाइल पर दिखेगा.
गूगल मैप के इस फीचर से आपके दोस्तों या रिश्तेदारों को ये पता चल सकेगा कि आप उन तक पहुंचने तक कॉल रिसीव कर पाएंगे या नहीं. कहीं आपके पहुंचने से पहले आपके फोन की बैटरी तो खत्म नहीं हो जाएगी.
फिलहाल इस फीचर को भारत में शुरू नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस फीचर का लुत्फ आप भी उठा पाएंगे.
ये भी पढ़ें- WhatsApp लाएगा नया फीचर, Fake मैसेज पर चिपकेगा ‘संदेहजनक’ का लेबल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)