ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल में भगदड़, एक बच्चे समेत 3 की मौत- 14 घायल

Gopalganj Durga Puja pandal incident: मृतकों में एक बच्चे समेत दो बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के गोपालगंज में सोमवार (23 अक्टूबर) को खुशी का माहौल मातम में बदल गया. नवमी के दिन बड़ी संख्या में दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन करने पहुंचे लोगों की भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिला और एक बच्चे समेत कुल 3 लोगों की मौत हो गई. घटना शहर के चीनी मिल रोड स्थित राजा दल मोहल्ले की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे घटित हुई घटना?

गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा, ""राजा दल इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल के गेट के ठीक पहले एक बच्चा जमीन पर गिर गया. दो बुजुर्ग महिलाओं ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन अत्यधिक भीड़ थी. भीड़ ने उन्हें कुचल दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया."

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. पूरे मामले की जांच जारी है.

बेकाबू भीड़ ने बच्चे को कुचला

IANS ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि घटना के वक्त वहां पुलिस की तैनाती नहीं थी. शाम को महानवमी के कारण बड़ी संख्या में लोग उमड़े तो भीड़ बेकाबू हो गई. इससे वहां भगदड़ मच गई और नाबालिग लड़का जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद जिला पुलिस ने राजा दल इलाके में पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी और स्थिति को नियंत्रित किया. अन्य घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

IANS ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि घटना में कुल 14 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हालांकि, मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, घटना के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन पर रोक लगा दी, साथ ही, अंबेडकर चौक से अस्पताल मोड होते हुए चीनी मिल रोड में जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

(इनपुट-महीप राज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×