ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्याज के निर्यात पर सरकार ने लगाई रोक, लगातार बढ़ रही है कीमत

लॉकडाउन के चलते गोदाम में ही सड़ गया सैकड़ों क्विंटल प्याज 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में एक बार फिर प्याज की कीमतें आसमान छू सकती हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब सरकार ने प्याज के निर्यात पर बैन लगा दिया है. सरकार ने कहा है कि देश में किसी भी तरह के प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. यानी अब देश से प्याज बाहर नहीं जा पाएगा. ऐसा सरकार ने इसलिए किया है क्योंकि, आने वाले दिनों में प्याज का स्टॉक बना रहे और पिछले साल की तरह इस बार भी प्याज की कीमतें 100 रुपये या 150 रुपये के पार न पहुंच जाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि कई राज्यों में इस बार प्याज की फसल खराब हुई है, जिसके चलते मंडियों में अभी से प्याज की कमी देखी जा रही है. वहीं कुछ जगहों पर लगातार हुई बारिश से प्याज के सड़ने की भी खबरें हैं. इसीलिए ये कहा जा रहा है कि इस साल भी प्याज लोगों के आंसू निकाल सकता है.

प्याज पिछले कुछ हफ्तों पहले तक करीब 15 रुपये किलो तक भी बिक रहा था. लेकिन धीरे-धीरे इसकी कीतमें बढ़ रही हैं. अब प्याज की कीमतों में अचानक आए उचाल के चलते थोक मार्केट में 20 रुपये से लेकर 30 रुपये किलो तक प्याज बिक रहा है, वहीं रिटेल में प्याज की कीमतें 50 रुपये तक पहुंच चुकी हैं.
0

लॉकडाउन का भी असर

प्याज के मंडियों तक नहीं आने का एक कारण लॉकडाउन भी है. जिससे गोडाउन में रखा सैकड़ों क्विंटल प्याज खराब हो गया. ऐसी शिकायतें कई जगहों से आईं. क्योंकि लॉकडाउन के चलते कई महीनों तक खाने-पीने की जगहें और होटल-रेस्टोरेंट बंद थे, इसीलिए प्याज की डिमांड भी काफी कम हो गई थी. जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ा और अब लोगों को भी भारी कीमत चुकाकर इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×