ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैग की कमी की वजह से FASTag की डेडलाइन आगे बढ़ी

राजमार्ग मंत्रालय ने फास्टैग को अनिवार्य करने की अंतिम तारीख एक माह के बढ़ा दी है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेशनल हाईवे पर FASTag लेन के नियमों को जरूरी करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. ये नियम 15 दिसंबर को लागू होने वाला था लेकिन अब इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. शनिवार, 14 दिसंबर को सरकार ने नियम को लागू करने की अंतिम तारीख को एक माह और बढ़ा दिया है. यह दूसरी बार है जब सरकार ने अंतिम समय में फास्टैग को अनिवार्य करने की तारीख को बढ़ाया है. इससे पहले 1 दिसंबर को यह लागू होना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने राजमार्ग मंत्रालय को लेटर लिखकर बाजार में टैग की मौजूदगी की कमी का हवाला देते हुए नए नियम को लागू नहीं करने की अपील की. 

45 दिन में नियम लागू करने का निर्देश

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को एक लेटर लिखा है. जिसमें नियम को लागू करने के लिए समय सीमा का विस्तार करने की अनुमति दी है. मंत्रालय ने कहा कि, एक टोल प्लाजा के सभी लेन में कम से कम 75 फीसदी फास्टैग के माध्यम से टोल लेना होगा, जबकि 25 प्रतिशत से अधिक लेन को हाइब्रिड नहीं बनाया जा सका है. मंत्रालय ने NHAI को निर्देश दिया कि वह 15 दिसंबर से 45 दिनों के अंदर नए नियम को लागू करने के लिए तैयार हो जाए.

0

सभी वाहनों को नहीं मिल पाया है टैग

फास्टैग को NHAI आयात करती है और इस प्रक्रिया को पूरा होने में करीब 6 हफ्ते लगते हैं. इस आधार पर कंपनी फास्टैग का निर्माण प्रतिदिन करीब 30 से 50 हजार करती है. पिछले हफ्ते तक फास्टैग की लिस्ट 18 लाख थी. जिसे NHAI ने भारत में सभी टोल उपयोग करने वाले गाड़ियों को कवर करने के लिए पर्याप्त नहीं माना.

फास्टैग के लिए 150 रुपये कैशबैक

NHAI हर टैग पर सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ फास्टैग जारी कर रहा है. इसके अलावा टैग पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. यानी, इसकी बुकिंग पर यूजर्स को 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है यह फास्टैग?

ये एक प्रीपेड रिचार्जेबल टैग है जिससे टोल टैक्स लिया जाता है. इसे निश्चित समय अवधि के बाद रिचार्ज कराना होगा. फास्टैग को मोटर वाहनों के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. वाहन पर इस टैग के लगे रहने से नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन से गाड़ियों को बिना रुके निकाला जा सकता है. टोल प्लाजा पर लगे कैमरे फास्टैग को स्कैन कर लेगी और टैक्स आपके अकाउंट से अपने आप ही कट जाएगी.

कहां मिलेगा फास्टैग?

ये NHAI के अलावा राज्य के आरटीओ ऑफिस से मिल सकता है. देश के कई बड़े बैंकों से भी ले सकते हैं या फिर ई-कॉमर्स से ऑनलाइन मंगवाया जा सकता है. टोल प्लाजा पर भी इसकी खरीदी की जा सकती है. इसके अलावा MYFASTag APP पर जानकारी मिल सकती है कि यह टैग आपको कहां-कहां मिलेगा. एप से ही आप इसे ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×