ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए CDS की चयन प्रक्रिया शुरू, रेस में सबसे आगे चल रहे आर्मी चीफ एमएम नरवणे

फिलहाल जनरल नरवणे COSC के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, यह पद पहले सीडीएस बिपिन रावत के पास था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के निधन के बाद नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि इस प्रक्रिया को कब तक पूरा कर लिया जाएगा, इस बारे में उन्होंने कोई टाइमलाइन देने से इनकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ संभाल रहे COSC अध्यक्ष की जिम्मेदारी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सीडीएस की कुछ जिम्मेदारियां आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे फिलहाल संभाल रहे हैं. इनमें चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी (COSC) के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारियां भी शामिल हैं. इस कमिटी में सीडीएस के अलावा आर्मी चीफ, नेवी चीफ और एयरफोर्स चीफ भी शामिल हैं.

1 जनवरी 2020को सीडीएस की जिम्मेदारी संभालने के साथ जनरल बिपिन रावत को इस कमिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. जनरल रावत के निधन के बाद इस कमिटी में सबसे सीनियर जनरल नरवणे ने इस जिम्मेदारी को संभाला है .

CDS  की रेस में सबसे आगे जनरल नरवणे

दरअसल सीडीएस के निधन के कारण अब पुरानी व्यवस्था के तहत चीफ ऑफ स्टाफ्स कमिटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी जनरल नरवणे को मिली है. सीडीएस की नियुक्ति से पहले भी इस कमिटी में वरिष्ठता के आधार पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से एक को कमिटी का अध्यक्ष चुना जाता था.

रिपोर्ट्स के अनुसार सीडीएस की रेस में फिलहाल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे सबसे आगे चल रहे हैं, इसकी बड़ी वजह है कि तीनों सेनाओं के प्रमुख में वो सबसे वरिष्ठ हैं. एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और नेवी चीफ एडिमरल आर हरिकुमार जनरल नरवणे से 2 साल जूनियर हैं.

नरवणे ने पूर्व सीडीएस बिपिन रावत से ही सेना प्रमुख की जिम्मेदारी ली थी, साथ ही उन्होंने सीडीएस रावत के साथ लगभग 2 साल तक सेना प्रमुख के तौर पर काम भी किया है. यह बात भी उनके पक्ष में जा रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नया आर्मी चीफ चुनना सरकार के लिए होगी चुनौती

नरवणे को अगर जनवरी तक सीडीएस नियुक्त कर दिया जाता है तो सरकार के लिए अगला सेना प्रमुख चुनने की बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि जनरल नरवणे के बाद वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं, उनके बाद नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी का नंबर आता है. हालांकि दिक्कत ये है कि ले. ज. मोहंती और ले. ज. जोशी को अगले साल जनवरी में रिटायर होना है.

इन दोनों के रिटायरमेंट के बाद अगर जनरल नरवणे को सीडीएस बनाया जाता है तो ले. ज. मनोज पांडे सबसे सीनियर अधिकारी बचेंगे और वह अगले सेना प्रमुख बनाए जा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×