ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ डेटा चोरी में सीबीआई जांच के आदेश 

कैंब्रिज एनालिटिका पर थे डेटा चुराने के आरोप 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईटी मिनिस्ट्री ने फेसबुक कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान इसकी जानकारी दी. सरकार ने कैंब्रिज एनालिटिका से उसकी सेवा लेने वाली कंपनियों के नाम के खुलासे के लिए कहा था. आईटी मिनिस्टर के नोटिस में कहा गया था कि कंपनी भारतीयों के डेटा का इस्तेमाल कर रही है और क्या इस तरह के डेटा के आधार पर कोई प्रोफाइलिंग की गई थी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक के जरिये लोगों के डेटा चुराने का मामला सामने आने के बाद कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित कर लिया था. हालांकि कंपनी का कहना है डेटा चोरी में उसकी कोई भूमिका नहीं है.

क्या था आरोप

कैंब्रिज एनालिटिका पर गलत तरीके से पांच करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स के प्रोफाइल जानकारियां लेकर चुनाव नतीजों को प्रभावित किया है. ब्रिटेन और अमेरिका की एजेंसियां भी फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका की जांच कर रही है.

क्या पूछा गया है एनालिटिका से

कैंब्रिज एनालिटिका को भेजे गए नोटिस में पूछा गया है कि क्या कंपनी चुनावों को प्रभावित करने के लिए भारतीयों के डेटा इकट्ठा करने में शामिल थी. कंपनी ने जिन लोगों को ये काम सौंपा था वे कौन लोग थे. मंत्रालय ने यह भी पूछा है कि उसे लोगों का डेटा कैसा मिला और कंपनी ने उनका इस्तेमाल कैसे किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि 2019 का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस एनालिटिका की सेवाएं ले रही है. कैम्ब्रिज एनालिटिका के पूर्व कर्मचारी और व्हिसलब्लोअर क्रिस्टोफर वायली ने भी आशंका जताई थी कि कांग्रेस ने उनसे सेवाएं ली थीं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर अपने हमले और तेज कर दिए थे. दूसरी ओर, कांग्रेस ने कहा था कि उसने नहीं 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने ही जीतने के लिए कैंब्रिज एनालिटिका की मदद ली थी.

ये भी पढ़ें : फेसबुक की सेटिंग में गड़बड़ी, डेढ़ करोड़ यूजर्स का डेटा पब्लिक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×