ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द,पीएनबी के CMD से पूछताछ

पीएनबी घोटाले में आरोपियों के खिलाफ लगातार उठाए जा रहे हैं कदम 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लगभग 11,400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है. इस मामले में सीबीआई पीएनबी के सीएमडी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर से पूछताछ कर रही है. इसके पहले विदेश मंत्री ने नीरव मोदी और चोकसी का पासपोर्ट सस्पेंड कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इधर, इस मामले में नीरव मोदी का कुछ न बिगड़ने का दावा करने वाले उसेक वकील विजय अग्रवाल ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय और पासपोर्ट अधिकारी एक दूसरे के विपरीत काम कर रहे हैं. अग्रवाल ने कहा कि नीरव मोदी से जांच में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है लेकिन इसका पासपोर्ट रद्द किया जा रहा है. ऐसे में कोई जांच में सहयोग के लिए कैसे शामिल हो सकता है.

बहरहाल, नीरव मोदी के ठिकानों और कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. कई जगह छापेमारी की जा रही है.ईडी के साथ ही सीबीआई ने भी अपनी कार्रवाई जारी रखी है. शनिवार को सीबीआई ने पीएनबी के सीएमडी से भी पूछताछ की. साथ ही बैंक के एक्जीयक्यूटिव डायरेक्टर से भी पूछताछ हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 94 करोड़ रूपये के शेयर और म्यूचुअल फंड्स फ्रीज कर दिए. इनमें नीरव मोदी के 7.80 करोड़ और मेहुल चोकसी के 86.72 करोड़ रुपये के शेयर और म्यूचुअल फंड शामिल हैं.

नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें जब्त

ईडी ने नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें भी जब्त की हैं. इनमें एक रॉल्स रॉयस घोस्ट, दो मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआई, एक पोर्शे, तीन होंडा कार, एक टोयोटा फॉर्च्युनर और एक टोयोटा इनोवा कार शामिल है.

विदेश मंत्रालय नीरव मोदी को भेजे गए ई-मेल में कहा था कि उसका पासपोर्ट रद्द क्यों नहीं होना चाहिए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था नोटिस मिलने के बाद नीरव तय समय में उस पर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए बाध्य है

उन्होंने कह था , अगर वह जवाब देता है तो हम उसके हिसाब से कार्रवाई करेंगे और अगर हम उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाएगा. अगर वह जवाब नहीं देता है तो यही बात फिर दोहराई जाएगी. इसलिए अब हम लोग उसके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - PNB घोटालाः ED की कार्रवाई,नीरव मोदी की 523 करोड़ की संपत्त‍ि जब्त

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×