ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार की दिसंबर में GST से कमाई 1.29 लाख करोड़ रुपये, दिसंबर 2020 से 13% अधिक

ये आंकड़े दिसंबर 2019 में जीएसटी राजस्व से 26 प्रतिशत से भी अधिक हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिसंबर 2021 में जीएसटी(GST) से होने वाली कमाई में जबर्दस्त उछाल आया है. दिसंबर महीने में सरकार को 1,29,780 करोड़ रूपये की कमाई हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर की तुलना में इस साल दिसंबर में जीएसटी से 13 प्रतिशत अधिक कमाई दर्ज की गई है. यही आंकड़ा अगर दिसंबर 2019 का देखें तो उससे 26 प्रतिशत अधिक दिसंबर 2021 में जीएसटी से राजस्व प्राप्त हुआ है.

दिसंबर 2021 में, आयात से होने वाला राजस्व 36 प्रतिशत अधिक था, और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से होने वाला राजस्व, 2020 के समान महीने के दौरान एकत्र किए गए इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 5 प्रतिशत अधिक था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह पहली और दूसरी तिमाही में क्रमश: 1.10 लाख करोड़ रुपये और 1.15 लाख करोड़ रुपये के औसत मासिक संग्रह के मुकाबले 1.30 लाख करोड़ रुपये रहा है.

अक्टूबर 2021 (7.4 करोड़) के महीने की तुलना में नवंबर 2021 (6.1 करोड़) के महीने में उत्पन्न ई-वे बिलों की संख्या में 17 प्रतिशत की कमी के बावजूद दिसंबर 2021 के लिए जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के करीब था. टैक्स कलेक्शन में तेजी के पीछे केंद्रीय और राज्य की टैक्स अथॉरिटी द्वारा बेहतर कर अनुपालन और बेहतर कर प्रशासन की व्यवस्था को बताया जा रहा है.

0

आर्थिक सुधार के साथ, चोरी-रोधी गतिविधियों, विशेष रूप से नकली बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई, जीएसटी को बढ़ाने में योगदान दे रही है. राजस्व में सुधार जीएसटी परिषद द्वारा उल्टे शुल्क ढांचे को ठीक करने के लिए किए गए विभिन्न दर युक्तिकरण उपायों के कारण भी हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×