देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू होने में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. लेकिन सवाल है कि क्या देशभर के कारोबारी और व्यापारी इसके लिए तैयार हैं? इसी चीज को देखते हुए द क्विंट ने टैक्स एक्सपर्ट शरद कोहली और दिल्ली के कुछ कारोबारियों से खास बातचीत की.
बातचीत के दौरान कारोबारियों ने कहा कि हमारे देश में जीएसटी की अधिकतम दर 28 फीसदी रखी गई है जबकि दुनिया में दूसरे देशों में अधिकतम दर 18 फीसदी है. कारोबारियों ने ये भी कहा कि लोग वैट नहीं समझ पाए, ऐसे जीएसटी को कैसे समझ पाऐंगे.
द क्विंट से बातचीत के दौरान दिल्ली के कारोबारियों ने जीएसटी लागू होने के बाद सामने आने वाली कई समस्याओं को भी साझा किया.
ये भी पढ़ें- GST कंफ्यूजन: एक देश एक टैक्स या एक देश अनेक टैक्स?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)