ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी क्वारंटीन, हुआ था कोरोना टेस्ट 

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का कोरोना टेस्ट किया गया है,

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का कोरोना टेस्ट किया गया है, लेकिन उनका टेस्ट निगेटिव आया है. सरकार का कहना है कि सीएम ठीक है. लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि वो अब घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काम करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल की एक बैठक हुई थी, इस बैठक में कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला भी मौजूद थे. इमरान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद सीएम विजय रुपाणी को भी कोरोना टेस्ट कराना पड़ा है हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

गुजरात में पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 56 नए मामलों का पता चला है, जिसमें अहमदाबाद के 42 मामले शामिल हैं. गुजरात में कोरोना के कारण 30 मौतों क साथ अब तक कुल 695 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

दो मरीजों की मौत बुधवार को हुई. पिछले 12 घंटों में, अहमदाबाद में 42 नए पॉजिटिव मामले (24 पुरुष, 18 महिलाएं) सामने आए, जबकि सूरत में 6 मामले (5 पुरुष, 1 महिला ), वड़ोदरा और पंचमहल में 3-3 मामले (सभी पुरुष), खेड़ा और बोटाद जैसे नए क्षेत्र में एक-एक (सभी पुरुष) मामले सामने आए हैं.

0

अहमदाबाद में अब तक सबसे अधिक 404 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं, इसके बाद वड़ोदरा में 116, सूरत में 48, भावनगर में 26, राजकोट में 18, गांधीनगर में 16, पाटण में 14, भरुच में 11, आणंद में 10, और पंचमहल और छोटा उदेपुर में 5-5, कच्छ और मेहसाणा में 4-4, गिर-सोमनाथ, दाहोद और बनासकांठा में 2-2 और जामनगर, मोरबी, साबरकांठा, बोटाद और खेड़ा में 1-1 मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- बांद्रा स्टेशन पर मजदूरों का सैलाब- पत्रकार और एक अन्य गिरफ्तार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×