ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांद्रा स्टेशन पर मजदूरों का सैलाब- पत्रकार और एक अन्य गिरफ्तार

बांद्रा स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ जमा होने को लेकर एक मराठी चैनल के पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांद्रा स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ जमा होने को लेकर एक मराठी चैनल के पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. पत्रकार को उस्मानाबाद से गिरफ्तार किया गया है और उसे मुंबई लाया जा रहा है. इस चैनल पर खबर चली थी कि प्रवासी मजदूरों को गांव वापस भेजने के लिए ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि इस पत्रकार ने सोशल मीडिया पर रेलवे से प्राप्त एक सर्कुलर शेयर कर सफाई दी है कि दरअसल उसे रेलवे के सूत्रों से ही खबर मिली थी कि ट्रेन चलेगी.

इसके साथ ही नवी मुंबई से एक विनय दुबे नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स ने फेसबुक पर एक आठ मिनट का वीडियो शेयर किया था और उत्तर भारतीयों से कहा था कि जिन्हें भी अपने गांव लौटना है वो उससे मैसेज करें.

बांद्रा स्टेशन के बाहर मजदूरों का सैलाब उमड़ पड़ा

बता दें कि मंगलवार को मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्टेशन पर मजदूरों का सैलाब उमड़ पड़ा. लॉकडाउन तोड़कर और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए ये मजदूर मांग कर रहे थे कि या तो खाना दो या घर जाने दो. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर इन्हें स्टेशन से भगाया.

इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई जब विपक्ष ने उद्धव सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार गरीबों और मजदूरों को आश्रय देने में नाकाम है.

उधर सत्तापक्ष का आरोप है कि मजदूरों के स्टेशन पर उमड़ आने के पीछे किसी की साजिश है क्योंकि अफवाह फैलाई गई कि बांद्रा से स्पेशल ट्रेन चलेगी.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि ट्रेन शुरू होने का एक मैसेज सर्कुलेट होने के बाद मजदूर बांद्रा स्टेशन पर जमा हुए. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि - अफवाह किसने फैलाई, ये पता लगाने के लिए जांच बिठा दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×