ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोट डालकर पीएम मोदी की मां ने कहा-‘भगवान गुजरात का भला करना.’

सौ बरस के करीब उम्र में भी वोटिंग करने पहुंची प्रधानमंत्री की मां 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गांधीनगर में मतदान किया. वोट करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, ‘भगवान, गुजरात का भला करना.’ पोलिंग बूथ पर वो अपने बेटे पंकज मोदी के साथ वोट डालने पहुंची थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

97 साल की उम्र में वोटिंग, दूसरो के लिए प्रेरणा

97 साल की लंबी उम्र में भी हीराबेन ने वोट डालकर दूसरों को प्रेरित करने का काम किया है. इतनी सर्दी के बावजूद वो सुबह 8.10 बजे ही पोलिंग पूथ पर पहुंच गई थी. हर चुनाव में वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करती हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में और इससे पहले के विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने वोट डाले थे. इतना ही नहीं नोटबंदी के समय उन्होंने लाइन में लगकर पुराने नोट भी बदलावाए थे.

इस बार वो कार से वोट डालने पहुंची थीं. जबकि इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में वो ऑटोरिक्शा से मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचीं थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

93 सीटों पर हो रही वोटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दौर की वोटिंग में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए हो रही है वोटिंग. इसमें कुल 851 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं. अंतिम दौर में 2.22 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वोटिंग पूरी होने के बाद चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

गुजरात चुनाव LIVE:93 सीटों पर वोटिंग जारी, अमित शाह ने भी डाला वोट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×