डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख रहा गुरमीत राम रहीम सिंह बलात्कार और हत्या के दोष में जेल के अंदर सजा काट रहा है. राम रहीम ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति को गोली मरवा दी थी और इसी जुर्म में सीबीआई स्पेशल कोर्ट गुरूवार को उसे सजा सुनाने जा रही है.
आपको बता दें कि राम रहीम को दो साध्वियों के ब्लात्कार के आरोप में 20 साल की सजा मिली, उसके पीछे रामचंद्र छत्रपति का बड़ा हाथ रहा. गुरमीत राम रहीम को सलाखों के पीछे पहुंचाने में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति सबसे बड़े किरदार रहे. आइए आपको बताते हैं निडर रामचंद्र छत्रपति की पूरी कहानी.
‘पूरा सच’ लिखने की सजा
रामचंद्र 'पूरा सच' नाम का अखबार चलाते थे. वो पहले पत्रकार थे, जिन्होंने सबसे पहले बाबा की करतूत को अपने अखबार में छापा था. पूरा सच नाम के इस अखबार में राम चंद्र छत्रपति ने बलात्कार पीड़ित साध्वियों की वो चिट्ठी छापी थी, जिसमें लिखा था कि गुरमीत राम रहीम ने उनका रेप किया है.
- 01/02साध्वी की चिट्ठी की कॉपी (फोटो: अंशुल छत्रपति)
- 02/02साध्वी की चिट्ठी की कॉपी (फोटो: अंशुल छत्रपति)
ये वही चिट्ठी थी, जिसे 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, चीफ जस्टिस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट समेत कई जगह भेजा गया था. तीन पेज की इस चिट्ठी में अज्ञात महिला ने गुरमीत राम रहीम के सिरसा आश्रम में चल रही महिलाओं के शोषण की कहानी का खुलासा किया था.
घर के बाहर गोलियों से भून डाला
अखबार में चिट्ठी छपने के कुछ ही महीने बाद 24 अक्टूबर 2002 को रामचंद्र को उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने गोली मार दी थी. इसके बाद कई सालों तक रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति अपने पिता की मौत के गुनहगार राम रहीम को सजा दिलवाने के लिए संघर्ष करते रहे.
'हिंदुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए रामचंद्र के बेटे अंशुल छत्रपति बताते हैं कि पिछले 15 साल से वो इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं. अंशुल बताते हैं कि पिता की हत्या के वक्त उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी.
मुझे पता नहीं था कि मैं इंसाफ के लिए कहां जाऊं. पुलिस ने अपनी एफआईआर में डेरा चीफ का नाम नहीं दर्ज किया. इसके बाद मैंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद 2003 में ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था.अंशुल छत्रपति, रामचंद्र छत्रपति के बेटे
उसके बाद सीबीआई ने 2007 में चार्जशीट दाखिल कर दी थी और इसमें डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को हत्या की साजिश रचने का आरोपी माना था. उसके बाद 12 साल तक ये केस चलता रहा और अब 11 जनवरी 2019 को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने राम रहीम समेत चार लोगों को हत्या का दोषी माना.
अंशुल छत्रपति अपने पिता का अखबार पूरा सच अब भी चलाते हैं और पिता के लिए मिले इंसाफ से खुश हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)