ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में 20 रुपये दिहाड़ी पर ये काम करता है गुरमीत

गुरमीत राम रहीम के रोने-पीटने जैसी मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह गलत हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कल तक 700 एकड़ में फैले साम्राज्य का मालिक और आज 10 बाई 10 की जेल की कोठरी में कैद. कैदी नंबर 1997, मतलब बलात्कारी गुरमीत सिंह. दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में सजा काट रहे गुरमीत को जेल में मिलते हैं 20 रुपये दिहाड़ी.

मतलब 30 करोड़ के बजट वाली फिल्म बनाने वाले गुरमीत को जेल में काम करने के बदले रोजाना मिलते हैं 20 रुपये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये कोई उड़ती हुई खबर नहीं है. ये जानकारी खुद पंचकूला के डीजी (जेल) केपी सिंह ने दी है. पंचकूला में अपने ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केपी सिंह ने गुरमीत से जुड़ी जानकारी दी.

जेल में खेती कर रहा है गुरमीत

केपी सिंह ने कहा:

गुरमीत राम रहीम के रोने-पीटने जैसी मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह से गलत हैं. गुरमीत बिलकुल ठीक है. उसे जेल में खेती-बाड़ी का काम दिया गया है. उसे 20 रुपये दिहाड़ी मिलती है.

केपी सिंह ने कहा कि गुरमीत जेल में क्या करता है, क्या खाता है, क्या काम कर रहा है, ऐसी कई सारी बातों पर कई तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही हैं. लेकिन बता दें कि वो एक आम कैदी की तरह जीवन जी रहा है.

क्या गुरमीत हनीप्रीत के लिए बेचैन है?

लगातार मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही थीं कि गुरमीत से मिलने हनीप्रीत जेल आई थी. इसी सवाल का जवाब देते हुए केपी सिंह ने कहा कि हनीप्रीत कभी भी सुनारिया जेल नहीं आई. पर गुरमीत की मां ने बेटे से अकेले में मुलाकात की है. दोनों को शीशे के जरिए मिलाया गया था.

बता दें कि गुरमीत दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में 20 साल कैद की सजा भुगत रहा है.

यह भी पढ़ें- वो दो इंसान, जिन्होंने गुरमीत राम रहीम को पहुंचाया सलाखों के पीछे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×