वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ विवाद (Gyanvapi Masjid-Kashi Vishwanath Controversy) फिर से चर्चा का विषय है. कोर्ट के आदेश पर भारी विरोध के बीच ज्ञानवापी मस्जिद व आसपास सर्वे व वीडियोग्राफी का काम हुआ शुरू हो गया है. कोर्ट द्वारा तय की गई टीम दोपहर 3:15 बजे जैसे ही काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 के पास पहुंची सर्वे टीम और वीडियोग्राफी के विरोध में एक वर्ग के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
धक्का-मुक्की के बीच टीम के सदस्य पुलिस सुरक्षा में परिसर के अंदर चले गए. इसके बाद पुलिस बल ने लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया. फिलहाल सर्वे टीम परिसर के अंदर अपना काम कर रही है.
सुबह से तैनात है भारी संख्या में पुलिस बल
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी परिसर में कमांडो दस्ते से लेकर पांच स्तरीय सुरक्षा बराबर रहती है. लेकिन सर्वे को लेकर सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम कर दिये गये थे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. खुफिया तंत्र इस मामले पर पहले से ही कड़ी नजर रखे हुए है.
कोर्ट में मुस्लिम पक्ष सर्वे का विरोध करता रहा है. लेकिन पिछले दिनों जब सर्वे का दोबारा कोर्ट ने आदेश दिया तो अंजुमन इंतेजामिया कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने विरोध का एलान कर दिया था. इसे लेकर हलचल बढ़ गई थी.
काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर नमाज पढ़ने बैठी महिला ने बढ़ा दी थी हलचल
काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने जब पुरुष वर्ग ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान एक महिला सड़क की पटरी पर अपना बैग व जूता निकाल कर नमाज पढ़ने लगी.
लगभग 10 मिनट बाद वह सामान्य स्तिथि में आई तो महिला उप निरीक्षक एवं महिला आरक्षी ने उससे पूछताछ की गई. पूछताछ और तलाशी में उसकी मानसिक बीमारी की बात सामने आई.
दोपहर से बढ़ने लगा था इलाके में तनाव
काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मामले के मद्देनजर भले ही चौक इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति बढ़ने लगी थी. जुमे की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे सैकड़ों लोगों को एक एक कर परिसर के अंदर भेजा गया.
नमाज अदा होने के बाद सभी को बाहर निकाला गया. सर्वे टीम के पहुंचने से पूर्व ही इलाके में तनाव की स्थिति बढ़ने लगी थी. वहीं टीम के सदस्यों के पहुंचने के बाद नारेबाजी शुरू हुई, जिसे पुलिस बल ने हटाकर मौके पर शांति व्यवस्था बहाल की. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.
अखिल भारतीय संत समिति ने यासीन के गिरफ्तारी की उठाई मांग
अखिल भारतीय सन्त समिति के महामन्त्री स्वामी जीतेंद्रानन्द सरस्वती ने अंजुमन इंतजामिया कमेटी के यासीन की गिरफ्तारी की मांग की है.
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (जो कि मस्जिद की व्यवस्था देखती है) के सचिव एस एम यासीन पर यह खुलेआम कहने का आरोप है कि वीडियोग्राफी और सर्वेक्षण के लिए किसी को मस्जिद के अंदर घुसने नहीं दिया जायेगा.
(इनपुट- चंदन पांडेय)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)