भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. इस मौके पर महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित उजानी बांध तिरंगे की रोशनी में नहा गया है. बांध पर तिरंगे की रोशनी देखते ही बनती है. आइए स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगे के तहत कुछ तस्वीरें आपको दिखाते हैं.
महाराष्ट्र सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दयानंद काम्बले ने उजानी डैम का वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है. "बांध आधुनिक भारत के मंदिर हैं.." पंडित जवाहरलाल नेहरू. यह Azadi Ka Amrit Mahotsav मनाते हुए सोलापुर जिले में उजानी बांध है. हर जल तिरंगा
वहीं, तालीब आजमी नाम के एक ट्विटर यूजर ने महाराष्ट्र के वैतरणा बांध का वीडियो शेयर किया है, जिसमें बांध तिरंगे की रोशनी से नहाया हुआ है और देखते ही बनता है.
आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित कुतुबमीनार और सफदरजंग मकबरा भी तिरंगे की रोशनी में नहाया हुआ है.
ऐसे ही कर्नाटकर के हंपी में स्थित विजय विट्ठल मंदिर तिरंगे की रोशनी में नहाया हुआ है. जो काफी आकर्षक लग रहा है. किरण कुमार एस नामक एक ट्विटर यूजर ने मंदिर का वीडियो पोस्ट कर लिखा. 500 साल पहले दुनिया का सबसे अमीर शहर कर्नाटक का हम्पी, अब Azadi Ka Amrit Mahotsav की तैयारी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)