ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच: दूसरी FIR दर्ज, यति नरसिंहानंद समेत 10 के नाम

पहली एफआईआर में नरसिंहानंद का नाम बाद में जोड़ा गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार को सिंघू सागर और यति नरसिंहानंद गिरि(Yeti Narasimhananda) के खिलाफ हरिद्वार(Haridwar) में आयोजित धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ हेट स्पीच देने के मामले में 10 लोगों के खिलाफ दूसरी एफआईआर(FIR) दर्ज की गई है .पहली एफआईआर में नरसिंहानंद का नाम बाद में जोड़ा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्वालापुर के सब-इंस्पेक्टर निरेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के निवासी नदीम अली ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर रविवार को हरिद्वार के ज्वालापुर थाने में दूसरी एफआईआर दर्ज की गई और बाद में शहर के थाने में स्थानांतरित कर दिया गया जहां मामले के संबंध में पहली एफआईआर दर्ज की गई.

अधिकारी ने बताया कि दूसरी एफआईआर में शामिल दस लोगों में कार्यक्रम के आयोजक यति नरसिंहानंद, जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी), सिंघू सागर, धर्मदास, परमानंद, साध्वी अन्नपूर्णा, आनंद स्वरूप, अश्विनी उपाध्याय, सुरेश चव्हाण और प्रबोधानंद गिरी के नाम शामिल हैं. मामले की जांच के लिए रविवार को एक विशेष जांच कमेठी का भी गठन किया गया था.

उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर 16-19 दिसंबर 2021 तक हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ अभद्र भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का जबरदस्त दबाव है.

जिसके बाद मुसलमानों ने शुक्रवार और शनिवार को देहरादून और हरिद्वार में विरोध मार्च निकाला और संसद में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले भड़काऊ भाषण देने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×