ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haryana DSP Murder: बिलखते हुए बोले छोटे भाई- कहा था जल्द घर आऊंगा

Haryana DSP Surendra Singh Murder: डीएसपी सुरेंद्र के भाई अशोक ने कहा कि वो अपनी नौकरी को लेकर बहुत वफादार थे.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले के पचगांव में खनन माफियाओं ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या (DSP Surender Singh Murder) कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पचगांव की पहाड़ियों में खनन माफिया पर बारिश के बीच एक ट्रक ने डीएसपी बिश्नोई को कुचल दिया. पुलिस अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई. डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद उनका परिवार शोक में डूब गया.

डीएसपी सुरेंद्र के छोटे भाई अशोक जो कि को-ऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर हैं. उन्होंने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे ही बड़े भाई से फोन पर बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि मैं जल्दी घर आऊंगा उनकी रिटायरमेंट 3 महीने बाद होनी थी.

हिसार के नजदीक आदमपुर में होगी अंतिम विदाई

सुरेंद्र के छोटे भाई अशोक ने बताया कि उनके बड़े भाई डीएसपी सुरेंद्र को डंपर से कुचल दिया गया और जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई.उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि डीएसपी सुरेंद्र के दोनों बच्चे बाहर हैं. उन्होंने कहा कि बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है और सुरेंद्र सिंह की बेटी बैंगलोर में रहती है. जिसके कारण उनकी अंतिम विदाई और सलामी कल सारंगपुर हिसार के नजदीक आदमपुर में होगी.

अशोक सिंह ने रोते हुए कहा, मेरे भाई कभी मेरी बात नहीं टालते थे. हमें क्या पता था भगवान को क्या मंजूर था. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह अपनी नौकरी को लेकर बहुत वफादार थे.

डीएसपी पचगांव के पास के इलाके में छापेमारी कर रहे थे जहां अवैध खनन माफिया काफी सक्रिय हैं. अवैध खनन की सूचना मिलने पर बिश्नोई मौके पर पहुंचे थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने पत्थर से लदे ट्रक को धीमा करने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार तेज कर दी और उन्हें कुचल दिया. सुरेंद्र सिंह बिश्नोई इसी साल रिटायर होने वाले थे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिखा कि, "ईश्वर दिवंगत आत्मा को उनके चरणों में स्थान दे, डीएसपी सुरेंद्र सिंह जी की हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×