ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में राक्षसी कर्मों वाले नेता मौजूद-इस्तीफा देकर बोले तंवर

अशोक तंवर की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से चल रही है तनातनी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अशोक तंवर का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लगातार सियासी विरोध चल रहा था. बता दें कांग्रेस हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. टिकट बंटवारे को लेकर नाराज तंवर ने कहा,

ऐसे लोग जो सिस्टम में स्थापित हैं, लोगों का उत्पीड़न करते हैं, 5 साल AC रूम में बैठते हैं, विदेश यात्रा पर जाते हैं, पैसा कमाते हैं लेकिन चुनाव से पहले ऐसे प्रकट हो जाते हैं जैसे देवी-देवता हों. लेकिन कर्म उनके देवी-देवता वाले नहीं, राक्षसी हैं.   
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस पार्टी में इस वक्त हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र तक बगावत चल रही है. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरूपम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पार्टी पर जमकर हमला बोला.

हुड्डा ने दिखाए थे बागी तेवर

दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बागी तेवरों के बाद पार्टी ने उन्हें विधायक दल का नेता बनाया था. चुनाव की दहलीज पर कांग्रेस ने अशोक तंवर की जगह कुमारी शैलजा को लाकर अपना प्रदेश अध्यक्ष भी बदला है.

अशोक तंवर की तरह ही शैलजा भी दलित समुदाय से हैं. हुड्डा जाट हैं और उन्हें पार्टी के विधायक दल का नेता बनाकर कांग्रेस ने इशारा दिया है कि वो पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं.

संजय निरूपम की प्रेस कॉन्फ्रेंस

संजय निरुपम ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से उन्हें दरकिनार किए जाने पर नाराजगी जताई है. निरुपम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी पर जमकर हमला बोला.

निरुपम ने कहा, “महाराष्ट्र में कुछ सीटों को छोड़कर बाकी सभी सीटों पार्टी की जमानत जब्त होगी. मुझे नहीं लगता कि मैं पार्टी छोड़ना चाहूंगा, लेकिन अगर पार्टी के अंदर चीजें इस तरह जारी रहती हैं, तो मुझे नहीं लगता कि मैं पार्टी में लंबे समय तक रह सकता हूं. मैं चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लूंगा.” उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ जुड़े लोग साजिश रच रहे हैं.

जो लोग राहुल गांधी से जुड़कर पार्टी में काम कर रहे थे ऐसे लोगों को खत्म करना और उनको पार्टी के सिस्टम से बाहर कर देना. ये षड्यंत्र चल रहा है. पहले टिकट देने से पहले जमीन से जुड़े लोगों फीडबैक लिया जाता था, अब ऐसा नहीं है. अगर अब भी कांग्रेस नहीं सुधरेगी तो बर्बाद हो जाएगी.
संजय निरूपम, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

संजय निरूपम ने कहा कि महाराष्ट्र में टिकट बंटवारे के पहले उनसे सलाह नहीं ली गई. उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधा. निरूपम ने कहा कि खड़गे महाराष्ट्र में एंटी कांग्रेस मिशन चला रहे हैं. उन्होंने मुझे चुनाव से पहले हटाया जिसका असर लोकसभा चुनाव में पड़ा.

पढे़ं ये भी: बागी हुए संजय निरुपम,कहा-कांग्रेस अब नहीं समझी तो बर्बाद हो जाएगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×