ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा में हरियाणा के NRI बोले, निवेश पर असर डालेगी जाट हिंसा

अप्रवासियों के संगठन ने कहा, “उलटे, इससे बेरोजगारी बढ़ेगी और राज्य की समृद्धि घटेगी.”

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान बड़े पैमान पर हुई हिंसा से दुखी कनाडा में हरियाणा मूल के अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) ने इस हिंसा का असर निवेश पर होने की आशंका जताई है.

कनाडा में ओवरसीज एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज ने यहां जारी एक बयान में कहा, “हम हरियाणा मूल के अनिवासी भारतीय, अपने भाइयों-बहनों से अपील करते हैं कि वे हरियाणा और देश के हित में 36 बिरादरियों के बीच सदियों पुराने भाईचारे को बनाकर रखें।”

बयान के मुताबिक, हिंसा से हरियाणवियों की छवि प्रभावित हुई है. बयान में कहा गया है, “इसका हरियाणा में निवेश की संभावना पर गहरा प्रभाव पड़ेगा.”

संगठन ने कहा है कि आंदोलन का आम आदमी को कोई फायदा नहीं मिला है. अ

संगठन ने कहा, “इस घटना ने असामाजिक और देश विरोधी तत्वों को राज्य में अराजकता फैलाने का एक और अवसर दिया है.”

बयान में खाप पंचायतों से अनुरोध किया गया है कि वे राज्य में सदियों से कायम भाईचारे को स्थापित करने में मदद करें.

“हमें उम्मीद है कि हमारे हरियाणवी भाई बहन हमारे दर्द को समझेंगे और प्रिय और प्रगतिशील हरियाणा में भाईचारा और शांति कायम करने में सहयोग करेंगे”, कनाडा के ओवरसीज एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज ने कहा.

(आईएएनएस से इनपुट सहित)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×