लगातार सामने आती सांप्रदायिक हिंसा की एक और घटना में कुछ उपद्रवियों ने 25 दिसंबर, क्रिसमस की देर रात हरियाणा (Haryana) के अंबाला (Ambala) जिले के होली रिडीमर चर्च (Holy Redeemer Church) में ईसा मसीह की प्रतिमा को कथित तौर पर तोड़ दिया.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने रिपोर्ट प्रकाशित किया कि स्थानीय पुलिस के अनुसार राज्य के अंबाला जिले में स्थित चर्च पर हमला कथित तौर पर शनिवार, 25 दिसंबर की रात को हुआ. हमले के बाद ट्विटर पर सामने आए तस्वीरों में चर्च के गेट पर ईसा मसीह की एक मूर्ति टुकड़ों में टूटी दिख रही है.
गौरतलब है कि 1848 में निर्मित यह चर्च ब्रिटिश शासन के समय तब बनाया गया था जब ईस्ट इंडिया कंपनी के सैनिकों को करनाल से अंबाला स्थानांतरित किया गया था.
पूरी तरह से होगी जांच- पुलिस
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अंबाला के सदर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर नरेश ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो अज्ञात लोगों ने आधी रात के बाद चर्च परिसर में प्रवेश किया और मूर्तियों को तोड़ दिया.
स्टेशन हाउस ऑफिसर ने कहा कि चर्च प्रशासन घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करेगा जिसके बाद वे उचित कार्रवाई करेंगे. एएनआई से बात करते हुए अंबाला की एएसपी पूजा डबला ने कहा कि
"हम अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. बदमाशों की पहचान की जाएगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पूरी जांच की जाएगी."
देश में बढ़ रहे चर्चों और ईसाई प्रार्थना स्थलों पर हमले
पिछले कई महीनों से देश भर में चर्चों और ईसाई प्रार्थना स्थलों पर हमले बढ़ रहे हैं. अभी हाल ही में शुक्रवार, 24 दिसंबर को कथित तौर पर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं का समूह गुरुग्राम के पटौदी में एक स्कूल के परिसर के अंदर घुस गया और क्रिसमस सेलिब्रेशन को बाधित कर दिया.
एक दिन पहले गुरुवार, 23 दिसंबर को, कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक चैपल में तोड़फोड़ की गई थी, जिसमें सेंट एंथोनी के स्टेचू को तोड़ दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)