ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम: अब राइट विंग ग्रुप पर चर्च में घुसकर प्रार्थना बाधित करने का आरोप

हालांकि पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक वायरल वीडियो (Viral Video) के अनुसार राइट विंग ग्रुप ने गुरुवार, 23 दिसंबर को गुरुग्राम के पटौदी में एक चर्च परिसर में घुसकर कर कथित रूप से प्रार्थना में बाधा डाली. हालांकि पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वीडियो में दिखाया गया है कि गुरुवार देर शाम कुछ लोग चर्च परिसर में घुसते हैं और 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हैं. वे कथित रूप से मंच पर गाना गाने वाले समूह को नीचे धकेलते हैं और माइक छीनने की कशिश करते हैं.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में गुरुग्राम में खुली जगहों पर नमाज पढ़ने को लेकर भी विवाद चल रहा है.

यह डरावना था क्योंकि चर्च में हमारे आसपास महिलाएं और बच्चे थे. हर दिन इस तरह की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. यह हमारे प्रार्थना करने और धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है. लेकिन पटौदी थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×