मुंबई में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन मॉनसून की पहली बारिश राहत के साथ-साथ मुंबईवालों के लिए आफत भी लेकर आई है. बुधवार देर रात और गुरुवार सुबह मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. जिसके बाद से पूरे शहर में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा बाधित हुई है, वहीं कई फ्लाइट को भी डायवर्ट करना पड़ा.
7 से 11 जून तक भारी बारिश की आशंका
भारतीय मौसम विभाग ने 7 से 11 जून तक महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है. विशेष रूप से तटीय कोंकण इलाका, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों में 7 और 8 जून को भारी बारिश हो सकती है.
लंदन-मुंबई फ्लाइट डायवर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, मुंबई, ठाणे, रायगढ और पालघर जिलों में 9 जून को भारी बारिश की संभावना है, जबकि 10 और 11 जून को मुंबई और इसके आस पास के इलाकों सहित कोंकण एरिया के 6 जिलों में इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान लगाया गया है.
इससे पहले मुंबई और आस-पास के इलाके में हुई प्री-मॉनसून बारिश में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. इनमें से अधिकतर की मौत पानी में डूबने से हुई है. बोरीवली की इमैकुलेट कॉन्सेप्शन कॉलोनी के एक परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोग रत्नागिरी के एक पिकनिक बीच पर रविवार दोपहर डूब गए.
ये भी पढ़ें- मॉनसून के दौरान खूब पसंद किए जाने वाले 5 लजीज व्यंजन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)