पिछले दिनों 8 दिसंबर को तमिलनाडु (Tamilnadu) में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी के साथ अन्य 12 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के कारणों की जांच करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा ट्राइ सर्विस जांच करने का आदेश दिया गया है.
हेलिकॉप्टर क्रैश से संबंधित जांच शुरू होने के बाद अगले दो सप्ताह में पूरी होने की संभावना जताई जा रही है.
जांच में कौन शामिल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जांच का नेतृत्व इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी और देश टॉप हेलिकॉप्टर पायलट एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह और भारतीय सेना व नौसेना के एक-एक ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी द्वारा किया जाएगा.
जांच करने वाली टीम के द्वारा गवाहों के बयानों को नोट किया जा रहा है, जिसमें तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के लोग भी शामिल हैं, जो हेलिकॉप्टर क्रैश होने के दौरान मौके पर मौजूद थे.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने बताया कि टीम के द्वारा की जा रही जांच अगले दो हफ्तों में पूरे होने की संभावना है.
हेलिकॉप्टर क्रैश के अगले ही दिन जांच टीमों ने अपना काम शुरू कर दिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि जांच में शामिल एयर मार्शल के अलावा अन्य दो अधिकारी दक्षिणी सैन्य कमांड में तैनात एक ब्रिगेडियर और एक नौसेना कमांडर हैं. ये दोनों अधिकारी हेलिकॉप्टर उड़ाने के विशेषज्ञ हैं और पायलट भी हैं.
8 दिसंबर को क्रैश हुआ Mi-17V5 हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से उड़ा था और लगभग 30 मिनट के बाद इसे लैंड होना था. दुर्घटनास्थल के पास के गांवों के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल लोगों को वहां से निकालने में मदद की.
इंडियन एयरफोर्स ने पिछले दिनों स्थानीय लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें कंबल और चादरें बांटी क्योंकि उन्होंने अपने खुद के कंबलों और चादरों का इस्तेमाल शवों को ले जाने और हेलिकॉप्टर की आग बुझाने के लिए किया था.
डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह व्यक्तिगत रूप से जांच के प्रोसेस की निगरानी कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है.
भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी चल रही जांच की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
आर्मी हेडक्वार्टर जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है क्योंकि सेना ने अपने सीनियर ऑफिसर और देश के पहले सीडीएस सहित 13 अन्य को दुर्घटना में खो दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)