बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमामालिनी ने कोरोनावायरस को लेकर लोगों के मजाक करने पर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि इस बीमारी की गंभीरता को समझे और आप अपना ख्याल रखें, ना कि इस बीमारी का मजाक बनाएं.
मैं लोगों से यही कहूंगी कि अपना ख्याल रखें और विदेश यात्रा से बचें. अच्छा है सरकार ने लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है . हम लोगों के यहां लोग साथ-साथ रहते हैं, इसलिए यहां ये बीमारी फैलने का पूरा मौका है. मैंने बहुत सारे लोगों को मजाक करते हुए देखा है कि करोना मरोना. उनको ये पता नहीं है कि ये कितना सीरियस है, जब उन्हें होगा तब पता चलेगा ये कितनी खतरनाक बीमारी है.
वहीं हेमा मालिनी ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से उनके कई इवेंट कैंसिल करने पड़े हैं. भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अबतक करीब 75 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. देश के कई राज्यों में इसे महामारी घोषित किया जा चुका है. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को निर्देश जारी किया और आम नागरिकों से सार्वजनिक जगहों पर एकत्रित नहीं होने की अपील की है.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कहा, "JNU में सभी लेक्चर,क्लास प्रेजेंटेशनऔर परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं. इस दौरान परिसर में सभी कार्यक्रम जैसे सेमिनार, कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप का आयोजन स्थगित किया जाएगा.
देश में अब तक कोरोनावायरस के 75 पॉजिटिव मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में अब तक 75 कोरोनोवायरस मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें कर्नाटक के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी शामिल है. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 4,000 के पार पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- देश में अब तक कोरोनावायरस के 75 केस, दिल्ली में पब्लिक इवेंट रद्द
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)