ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hemant Soren को कोर्ट ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, ED की कस्टडी पर सुनवाई कल

Hemant Soren Case: ED ने कोर्ट से हेमंत सोरेन की दस दिन की रिमांड मांगी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को रांची स्थित PMLA कोर्ट के आदेश पर एक दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा गया है. उन्हें रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रखा गया है.

सोरेन को ED ने बुधवार, 31 जनवरी को करीब आठ घंटे तक पूछताछ के बाद रात 8.30 बजे गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद बुधवार की रात सोरेन को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के दफ्तर ले जाया गया. उन्होंने पूरी रात दफ्तर के गेस्ट हाउस में गुजारी. उन्हें गुरुवार, 1 फरवरी के दोपहर करीब 3.50 बजे स्पेशल पीएमएलए कोर्ट लाया गया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने मुस्कुराते हुए परिसर में मौजूद भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

ED ने मांगी है दस दिन की रिमांड

कोर्ट में ED की ओर से सोरेन की दस दिन के लिए रिमांड की मांग की गई. इस पर दोनों पक्षों की ओर से बहस हुई. ईडी के अधिवक्ताओं ने कहा कि रांची के जमीन घोटाले में आगे की जांच के लिए सोरेन से कई बिंदुओं पर पूछताछ जरूरी है.

दूसरी तरफ हेमंत सोरेन के वकीलों ने ईडी की ओर से रिमांड की मांग का विरोध करते हुए कहा कि ED की कार्रवाई को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई है, जिस पर 2 फरवरी को सुनवाई होनी है.

अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रिमांड के सवाल पर फैसला 2 फरवरी के लिए सुरक्षित रख लिया और तब तक के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा ले जाया गया है. इस कारा में उन्हें अपर डिविजन सेल में रखने की तैयारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×