ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हार मानूंगा नहीं, समझौते की भीख लूंगा नहीं..' गिरफ्तारी पर हेमंत सोरेन ने शेयर की कविता

Jharkhand News: ईडी द्वारा गिरफ्तार होने के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के कथित जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने JMM नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को बुधवार (31 जनवरी) देर रात गिरफ्तार किया है. ईडी द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि वो किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे और डरकर हार नहीं मानेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"किसी प्रकार का समझौता नहीं करूंगा"

हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया "X" पर अपनी "थम्स अप" के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए कविता लिख अपनी बात कही. उन्होंने कवि शिवमंगल सिंह "सुमन" की लाइन पोस्ट कर लिखा, "यह एक विराम है, जीवन महासंग्राम है, हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं.

"हार-जीत से डरूंगा नहीं"

उन्होंने आगे लिखा कि वो डरने वाले नहीं है. हेमंत ने कविता की अगली लाइन पोस्ट करते हुए लिखा, " क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, लघुता न अब मेरी छुओ, तुम हो महान, बने रहो. अपने लोगों के हृदय की वेदना, मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं, हार मानूंगा नहीं...जय झारखण्ड!"

वहीं, ईडी द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राजभवन जाकर गवर्नर सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया.

चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए CM 

हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जेएमएम के वरिष्ठ नेता और राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना गया. नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन राजभवन पहुंच गवर्नर से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान उन्होंने 47 विधायकों के हस्ताक्षर किया समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंपा.

इससे पहले ईडी द्वारा हिरासत में जाने के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट का रूख किया. JMM नेता ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है. इस मामले में गुरुवार (1 फरवरी) को सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई होगी. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी भी सोरेन को स्थानीयता अदालत में पेश करेगी, जहां एजेंसी 14 दिनों की रिमांड की मांग कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×