ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन का वीडियो आया सामने, जनता को संदेश, ED-BJP पर हमला

Hemant Soren ने कहा कि जिस तरह राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बिहार हुआ है, अब ये दूसरा शिकार झारखंड को बनाना चाहते हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कथित जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के संबंध में झारखंड के पूर्व CM  हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें हेमंत सोरेन ने दावा किया कि उन्हें जाली कागज बनाकर, फर्जी शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है. जेएमएम नेता ने आरोप लगाया "जिस तरह राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बिहार हुआ है, अब ये दूसरा शिकार झारखंड को बनाना चाहते हैं. "

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ED के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं'

हेमंत सोरेन ने अपने वीडियो संदेश की शुरुआत "जोहार" से कही और कहा, "साथियों आज ईडी मुझे गिरफ्तार करने आई है, दिनभर हमसे से पूछताछ करने और समय बीताने के बाद उन लोगों ने सुनियोजित ढंग से मुझे गिरफ्तार करने का फैसला सुनाया है और उन विषय पर जो चीजें मुझसे जुड़ी ही नहीं हैं."

सोरेन ने आगे कहा, "ED का दावा है कि मैं साढ़ आठ एकड़ जमीन का मालिक हूं, लेकिन वो ऐसी जमीन का दावा कर रहे हैं जो कभी बिकती ही नहीं. हालांकि, उन्हें मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. लेकिन इन लोगों ने दिल्ली में भी छापेमारी करके मेरी छवि खराब करने की कोशिश की."

ये लोग योजनाबद्ध तरीके से आए और दिन भर समय काटा, उन्हें पता है कि शाम में कोर्ट-कचहरी बंद हो जाती है. इसलिए इन्होंने प्लान के अनुसार मुझे गिरफ्तार करने का फैसला सुनाया है. मैं अदालत के निर्णय का सम्मान करता हूं. मैं अब कोर्ट जा रहा हूं लेकिन मुझे नहीं लगता की मुझे इतना वक्त मिलेगा क्योंकि आपको पता है कि व्यवस्थाएं देश के अंदर किस तरह से चलती हैं.
हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड

'ये वक्त मेरे लिए खत्म हो रहा'

हेमंत ने कहा, "आज एक लोकप्रिय सरकार आदिवासी के दम पर जीत कर राज्य की जनता की सेवा कर रही थी. आज लगता है ये वक्त मेरे लिए खत्म हो रहा है. अब एक नई लड़ाई, हमें लड़नी होगी. ऐसे सामंती विचारों के साथ और ऐसे तंत्रों के साथ जो निर्दोष गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़ों पर अत्याचार करते हैं. हम उनको मजबूत भी करेंगे और संघर्ष भी करेंगे."

'शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष खून में हैं'

जेएमएम नेता ने कहा कि मुझे गिरफ्तार का डर नहीं है क्योंकि "मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में हैं. हम संघर्ष करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे." उन्होंने कहा कि फर्जी कागज के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है लेकिन "आज नहीं तो कल सत्य की विजय होगी."

'हमारा काम लंबा इतिहास लिखेगा'

उन्होंने कहा कि जिस तरह राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बिहार हुआ है, अब ये दूसरा शिकार झारखंड को बनाना चाहते हैं. लेकिन मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हेमंत सोरेन झारखंड के हर लोगों के दिल में हैं और रहेगा. हमने जिस तरह से झारखंड के विकास के लिए काम किया, बुजुर्गों की सेवा की, नौजवानों को रोजगार दिया, महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम, वो एक लंबा इतिहास लिखेगा.

अब शायद ये मुझे इस लकीर को और आगे न खींचने दें लेकिन आप आश्वस्त रहें सत्य की कभी हार नहीं होती. ये जरूर मुझे अभी विचलित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये बहुत ज्यादा दिन तक चलेगा नहीं. जब हम अगली लड़ाई के लिए तैयार होकर आएंगे तो इस मजबूती के साथ आएंगे कि दोबारा इस तरीके के षड़यंत्र करने वाले इस तरह के कदम उठाने से पहले हजार बार सोचें.
हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड

जनता से मांगा समर्थन

हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी पर विरोधी अपने ना 'पाक' इरादे पर कामयाबी की पीठ थपथपाएंगे लेकिन झारखंड की जनता संवेदनशील और कर्मठ है, हम ईमानदारी के साथ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और जनता का हमें सहयोग मिलेगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधायकों के नाम लिखा पत्र

इससे पहले हेमंत सोरेन ने महागठबंधन के विधायकों के नाम एक पत्र लिखा और चार साल तक सरकार में सहयोग देने के लिए उनका धन्यवाद किया. जेएमएम नेता ने कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है तो विधायक दल के नए नेता चंपई सोरेन होंगे. उन्होंने विधायकों से अनुरोध किया कि उनकी गैरमौजूदगी में सभी उनके पिता और माता, जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है उनका ख्याल रखें.

गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन

वहीं, हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले उन्होंने हाईकोर्ट का रूख किया था लेकिन गुरुवार को उन्होंने याचिका वापस ले ली. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि सोरेन हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले रहे हैं. CJI मामले की सुनवाई शुक्रवार (2 फरवरी) को करने पर सहमत हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×