ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई

मुंद्रा बंदरगाह पर पकड़ी जाने वाली यह दूसरी बड़ी हेरोइन की खेप है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात(Gujrat) के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मंगलवार को मुंद्रा बंदरगाह में एक संयुक्त अभियान के दौरान 350 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 70 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की. एक साल से भी कम समय में मुंद्रा बंदरगाह पर पकड़ी जाने वाली यह दूसरी बड़ी हेरोइन की खेप है.ATS के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए जब्त की गई ड्रग्स की मात्रा और कीमत में इजाफा हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों से पता चला है कि गुजरात में कच्छ जिले के तट पर अदाणी समूह द्वारा संचालित मुंद्रा बंदरगाह पर उतरने के बाद सोमवार की सुबह एक खाड़ी देश से भेजे गए एक कंटेनर को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और एटीएस ने हिरासत में लिया था. कंटेनर को आधिकारिक तौर पर शिपिंग बिल और सीमा शुल्क फाइलिंग में कपड़ा के साथ पैक किया गया था. हालांकि, जब चैकिंग की गई तो एजेंसी को भारी मात्रा में हेरोइन मिली.

जानकारी के अनुसार, खेप के सही वजन को तौलने और पता लगाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है. लेकिन इस बात की पुष्टि हो गई है कि कंटेनर के अंदर पाया जाने वाला प्रतिबंधित पदार्थ हेरोइन है और इसका वजन 70 किलोग्राम से अधिक है.

0

पिछले साल 3 हजार किलाग्राम हेरोइन जब्त की

ऐसा पहली बार नहीं है जब मुंद्रा बंदरगाह पर हेरोइन की बड़ी खेप जब्त की गई है. इससे पहले साल 2021 सितंबर में 3 हजार किलाग्राम हेरोइन जब्त की थी. उसके बारे में माना जाता है कि यह अफगानिस्तान में तैयार हुई थी. इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 21,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी. यह देश में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स सप्लाई मानी जाती है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×