हिमाचल प्रदेश में आज यानी 12 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं. कुल 412 उम्मीदवार हैं. सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवारों की संख्या कांग्रेस के पास है. वहीं चुनाव में अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो करोड़पति उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा कांग्रेस के हैं. एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, बताते हैं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में उम्मीदवारों का पूरा रिपोर्ट कार्ड.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय पार्टियों के 201 उम्मीदवार हैं. राज्य पार्टियों के 67 और 99 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
ग्राफिक्स- प्रतीक

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कुल 412 उम्मीदवार हैं, जिसमें से 94 (23%) पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. साल 2017 के चुनाव में इनकी संख्या कम थी.
ग्राफिक्स- प्रतीक

इस बार के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों में दागियों की संख्या सबसे ज्यादा है. करीब 53%. वहीं बीजेपी के 18% उम्मीदवार दागी हैं.
ग्राफिक्स- प्रतीक

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कुल 68 सीट हैं, लेकिन इसमें से 9 सीट ऐसी हैं जहां पर एक या दो नहीं बल्कि 3 या 3 से ज्यादा उम्मीदवारों पर केस दर्ज है.
ग्राफिक्स- प्रतीक

हिमाचल प्रदेश चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की बात करे तो आधे से ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति हैं. 2017 में इनकी संख्या 47% थी.
ग्राफिक्स- प्रतीक

चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों में चौपाल सीट से बीजेपी के बलबीर सिंह वर्मा हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
ग्राफिक्स- प्रतीक

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महिला उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी ने सबसे ज्यादा 9% टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने 7% महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
ग्राफिक्स- प्रतीक

हिमाचल प्रदेश चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों में कांग्रेस नंबर वन पर है. इस पार्टी के करीब 90% उम्मीदवार करोड़पति हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी का नंबर है.
ग्राफिक्स- प्रतीक
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)