ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणामः BJP के CM कैंडिडेट धूमल पीछे

कांग्रेस उम्मीदवार दे रहे हैं कड़ी टक्कर

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिमाचल विधानसभा की सभी 68 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए है. बीजेपी स्पष्ट बहुमत की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है. लेकिन बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल पीछे चल रहे हैं. धूमल सुजानपुर सीट से चुनाव लड़े थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस उम्मीदवार दे रहे हैं कड़ी टक्कर

बीजेपी के सीएम कैंडिडेट और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को कांग्रेस उम्मीदवार राजिंदर राणा से कड़ी टक्कर मिल रही है. धूमल 1700 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.

0

नई सीट से चुनावी मैदान में धूमल

प्रेम कुमार धूमल पहले हमीरपुर सीट से चुनाव लड़ते थे. लेकिन इस चुनाव में उन्होंने अपनी परंपरागत सीट हमीरपुर छोड़कर सुजानपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया. लेकिन इस नई सीट पर उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

बीजेपी के सीनियर लीडर धूमल इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के सीएम रह चुके हैं. धूमल पहली बार 1998 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और 2003 तक इस पद रहे थे. इसके बाद 2007 से 2012 तक वह राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. 10 अप्रैल 1944 को को उनका जन्म हुआ था. मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनाव परिणाम: 2 सीटों पर बीजेपी जीती, 41 पर आगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×