हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Elections) में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. लेकिन पहाड़ी राज्य की कुछ ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां 2017 के चुनावों में उम्मीदवार बेहद ही कम मार्जिन से जीते थे. यानी की जीत के वोटों का अंतर काफी कम था.
हम आपको ऐसी 12 सीटों के बारे में बताएंगे जहां बेहद कम वोटों के अंतर से कांग्रेस-बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.
हिमाचल प्रदेश की चार सीटें तो ऐसी हैं जहां पर जीत का अंतर महज 700 वोटों से भी कम था. बाकी की छह सीटों पर जीत का अंतर भी 2000 वोटों से कम था. इसका मतलब यह है कि अगर बीजेपी के उम्मीदवार ने पिछले चुनाव में 500 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है तो उस सीट पर इस बार मामला पलट सकता है.
किन सीटों पर जीत का अंतर 700 वोटों से भी कम था?
किन्नौर
120 वोट- जगत सिंह नेगी, कांग्रेस
बड़सर
439 वोट- इंद्र दत्त लखनपाल, कांग्रेस
कसौली
442 वोट- राजीव सैजल, बीजेपी
डलहौजी
556 वोट- आशा कुमारी, कांग्रेस
सोलन
671 वोट- डॉ (COL) धनी राम शांडिल, कांग्रेस
किन सीटों पर जीत का अंतर 2000 से कम था?
नगरोटा
1,000 वोट- अरुण कुमार, बीजेपी
श्री नैना देवीजी
1,042 वोट- रामलाल ठाकुर, कांग्रेस
फतेहपुर
1,284 वोट- सुजान सिंह पठानिया, कांग्रेस
लाहौल स्पिति
1,478 वोट- डॉ राम लाल मारकंडा, बीजेपी
कुल्लू
1,538 वोट- सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कांग्रेस
चंबा
1,879 वोट- पवन नैयर, बीजेपी
शिमला
1,903 वोट- सुरेश भारद्वाज, बीजेपी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)