जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन शुक्रवार को हिंदी बेस्टसेलर किताबों की लिस्ट जारी की गयी. इस लिस्ट में नामचीन लेखकों के साथ उभरते हुए कलमकार भी शामिल हैं. दैनिक जागरण और नील्सन बुकस्कैन बेस्टसेलर की लिस्ट में चार श्रेणियों में 10-10 किताबें शामिल हैं. इन श्रेणियों में कथा (फिक्शन), कथेतर (नॉन-फिक्शन), काव्य और अनुवाद हैं शामिल हैं.
आयोजकों के मुताबिक इस लिस्ट में अक्टूबर 2018 से दिसंबर 2018 के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाली हिंदी किताबों को शामिल किया गया है.
कथा
इस लिस्ट की खास बात ये है कि कथा श्रेणी में लेखक सत्य व्यास की तीन किताबों ने जगह बनाई है. इनमें ‘चौरासी', ‘बनारस टॉकीज' और ‘दिल्ली दरबार' शामिल हैं. गुलजार की ‘दो लोग' और सुरेंद्र मोहन पाठक की ‘कॉनमैन' भी इन 10 किताबों की फेहरिस्त में शामिल हैं. इसके अलावा नीलोत्पल मृणाल की 'डार्क हॉर्स', अजीत भारती की 'घर वापसी', नवीन चौधरी की 'जनता स्टोर', नंदिता दास चयनित 'मंटो: पंद्रह कहानिया' और विजयश्री तनवीर की 'अनुपमा गांगुली का चौथा प्यार' ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है.
कथेतर
कथेतर श्रेणी में अजीत भारती की ‘बकर पुराण', सुरेंद्र मोहन पाठक की ‘ना बैरी ना कोई बेगाना' और अशोक कुमार पांडेय की ‘कश्मीरनामा' टॉप 3 पर रहीं. इनके बाद आशुतोष राणा की 'मौन मुस्कान की मार', अनुराधा बेनिवाल की 'आजादी मेरा ब्रांड', विजय त्रिवेदी की 'यदा यदा ही योगी', मानव कौल की 'तुम्हारे बारे में', विजय त्रिवेदी की 'हार नहीं मानूंगा: एक अटल जीवन गाथा', हेमंत शर्मा की 'युद्ध में अयोध्या' और नीरज मुसाफिर की 'हमसफर एवरेस्ट' इस लिस्ट में शामिल हैं.
अनुवाद
अनुवाद श्रेणी में लेखक अमीश त्रिपाठी की तीन किताबें शुमार रहीं. इनमें ‘इक्ष्वाकु के वंशज', ‘वायुपुत्रों की शपथ' और ‘सीता-मिथिला की योद्धा' हैं. पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मकथा ‘मेरी जीवन यात्रा' इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसके अलावा चेतन भगत की 'रिवॉल्यूशन 20 20', बिश्वनाथ घोष की 'चाय चाय', देवदत्त पटनायक की 'जय: महाभारत का सचित्र पुनर्कथन', ट्विंकल खन्ना की 'मिसेज फनीबोन्स', इस हुसैन जैदी की 'डोंगरी से दुबई तक: मुंबई माफिया के छः दशक' और ऋषि कपूर/मीना अय्यर की खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर दिल से' भी इस लिस्ट में मौजूद हैं.
कविता
कवि-गीतकार जावेद अख्तर की ‘लावा’, गुलजार की ‘पाजी नज्में’, राहत इंदौरी की ‘नाराज’, ‘दो कदम और सही’, पीयूष मिश्रा की ‘कुछ इश्क किया कुछ काम किया’, ‘तुम मेरी जान हो रजिया बी’, फैजान खान की ‘रंगों में बेरंग’, निदा फाजली की ‘दुनिया जिसे कहते हैं’, वसीम बरेलवी की ‘चराग’ और मनोज मुंतशिर की ‘मेरी फितरत है मस्ताना’ कविता श्रेणी में बेस्टसेलर की लिस्ट में शामिल रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)