ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिजबुल चीफ सलाउद्दीन ने ली हंदवाड़ा हमले की जिम्मेदारी,वीडियो जारी

हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाउद्दीन ने हंदवाड़ा हमले की जिम्मेदारी ले ली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर के देश कोरोना से लड़ रहे हैं और पाकिस्तान अपनी पुरानी आदत को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. भारत के खिलाफ साजिश रचने को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान का नापाक चेहरा सामने आया है. हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. जिससे ये साफ हो गया है कि पाकिस्तान ही भारतीय सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले करवा रहा है. पाकिस्तान ने इससे पहले इन आरोपों से इनकार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की खुली पोल

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में लगातार दो दिन में दो बार आतंकी हमले किए गए. जिसमें भारतीय सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेस के 8 ऑफिसर और जवान शहीद हुए थे. इसके बाद भारत ने इसे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद बताया तो पाकिस्तान ने हमेशा की तरह साफ इनकार कर दिया. पाकिस्तान ने कहा कि ये कश्मीर के ही किसी आतंकी संगठन का काम है.

लेकिन पाकिस्तान में ही पल रहे आतंकी सरगना सैयद सलाउद्दीन ने इसकी पोल खोलकर रख दी. सलाउद्दीन ने हंदवाड़ा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि उसने ही ये हमला करवाया था.

उसका एक वीडियो जारी हुआ, जिसमें वो कहता दिख रहा है कि हंदवाड़ा में मुजाहिद्दीन ने दुश्मन की कमर तोड़ दी. इसमें वो ये भी कह रहा है कि दुश्मन का पलड़ा फिलहाल भारी है.

कश्मीर में हिजबुल चीफ का खात्मा

भले ही सैयद सलाउद्दीन हंदवाड़ा हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे अपनी कामयाबी बता रहा हो, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने कश्मीर में हिजबुल की कमर तोड़कर रख दी. सुरक्षाबलों ने कश्मीर के मोस्ट वांटेड आतंकी और हिजबुल चीफ रियाज नाइकू को हंदवाड़ा हमले के कुछ ही घंटों बाद मार गिराया. राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त अभियान चलाया और गांव के सभी आने जाने वाले रास्तों को सील कर दिया. जिसके बाद छिपे हुए आतंकी नाइकू को मार गिराया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×