ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने 10 लाख के इनामी हिजबुल आतंकी जावेद मट्टू को कैसे पकड़ा?

Delhi Police को सूचना मिली थी की हिजबुल मुजाहिदीन से कोई दिल्ली में गोला-बारूद लेने के लिए आएगा.....

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्पेशल सेल ने गुरुवार, 4 जनवरी को दिल्ली में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) से जुड़े एक वॉन्टेड आतंकवादी जावेद मट्टू (Javed Mattoo) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि मट्टू को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने तलाशी अभियान के बाद पकड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे पकड़ा गया जावेद मट्टू?

केंद्रीय एजेंसियों के कोओर्डिनेशन से, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया और प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के A++ श्रेणी के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की प्रेस रीलीज के मुताबिक, वह जम्मू-कश्मीर में 11 आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है. पुलिस ने बताया कि, कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा जम्मू-कश्मीर का एक खूंखार और वॉन्टेड आतंकवादी हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा करने के लिए एनसीआर में आएगा.

इस सूचना पर स्लीपर सेल और हथियार सप्लायरों पर नजर रखने वाले सूत्र सक्रिय हो गए. 4 जनवरी को विशेष सूत्र से जानकारी मिली कि पाकिस्तानी आईएसआई के इशारे पर हिजबुल मुजाहिदीन का वॉन्टेड A++ श्रेणी का आतंकवादी जावेद अहमद मट्टू, जो सोपोर, जम्मू कश्मीर का रहने वाला है, वह अपने साथियों से हथियार और गोला-बारूद लेने के लिए दिल्ली आएगा.

प्रेस रीलीज के अनुसार, यह भी बताया गया कि उसका पाकिस्तान स्थित हैंडलर हथियारों और गोला-बारूद की डिलीवरी करेगा, और जावेद अहमद मट्टू अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर और अन्य स्थानों पर कुछ आतंकी हमलों को अंजाम देगा. इसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया और मट्टू गिरफ्तार हो गया.

कौन है आतंकी जावेद मट्टू?

  • पुलिस के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सोपोर के रहने वाले 32 साल के जावेद मट्टू पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. वह कॉलेज ड्रॉप आउट है.

  • मट्टू जम्मू-कश्मीर में 5 ग्रेनेड हमलों में शामिल रहा है. 5 पुलिस कर्मियों की हत्या और दर्जनों पुलिस कर्मियों और कई आम लोगों को घायल करने में भी शामिल था. उसने सोपोर में भी एक आईईडी विस्फोट किया था.

  • वह उत्तरी कश्मीर, खासकर सोपोर, जम्मू-कश्मीर के इलाके में सक्रिय हिजबुल मुजाहिदीन के सात खूंखार आतंकवादियों के गिरोह का सदस्य है.

  • वह A++ श्रेणी का आतंकवादी है और पिछले 13 सालों से गिरफ्तारी से बचता रहा है. वह A++ श्रेणी का एकमात्र जीवित आतंकवादी है जो जम्मू-कश्मीर से है.

  • एक बार सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में घायल होने के बाद, वह अंडर ग्राउंड हो गया था और पाकिस्तान आईएसआई के निर्देश पर नेपाल भाग गया था, क्योंकि जम्मू-कश्मीर पुलिस उसका पीछा कर रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×