ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवि किशन से लेकर अक्षरा सिंह-रानी चटर्जी तक,कैसा है भोजपुरी होली का धांसू अंदाज?

रवि किशन ने पानी में भीगते और डांस करते हुए होली का वीडियो पोस्ट किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज पूरा देश होली (Holi) के रंग में रंगा हुआ है. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो होली सेलिब्रेशन को लेकर अपने बचपन की यादें शेयर कर रही हैं. वो बता रही हैं कि आखिर क्यों बचपन की होली को याद नहीं करना चाहती हैं. रानी चटर्जी के जरिए जानते हैं कि दूसरे भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेस कैसे होली खेलते हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे पहले रानी चटर्जी के वीडियो की बात करते हैं, जिसमें वो कहती हैं कि मैं बचपन की होली को कभी भी याद नहीं करती हूं. क्योंकि बचपन में बहुत ही रफ होली खेली जाती थी. स्कूल या गली के बच्चे उन्हें कीचड़ में धकेल देते थे. उस वक्त सिल्वर कलर से काफी डरती थीं. वो आगे कहती हैं कि मैं होली को लेकर क्या ही कहें. बस मैं बचपन की होली को कभी याद ही नहीं करती हूं. बहुत ही अजीब लगता है. हंसी आती है.

रानी चटर्जी ने लोगों को सलाह दी कि होली को अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कीजिए. पानी वेस्ट ना करें. खराब रंगों की बजाय गुलाल के साथ होली का मजा लें.

रवि किशन ने होली का वीडियो शेयर किया

रवि किशन ने पानी में भीगते हुए होली का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो लाल रंग की कैप और व्हाइट टी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, होली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव के साथ होली की एक तस्वीर पोस्ट की और साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

सपना चौधरी और पवन सिंह की होली

होली के मौके पर सपना चौधरी और पवन सिंह के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि पवन सिंह सपना चौधरी को गुलाल लगा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली से पहले कई भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेस के होली सॉन्ग रिलीज होते हैं. इसमें अक्षरा सिंह, पवन सिंह, निरहुआ, खेसारी लाल और मनोज तिवारी जैसे नाम शामिल हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी होली सॉन्ग 'आवा ऐ आम्रपाली निरहुआ रंग डाली' होली के मौके पर धूम मचा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×