ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली: PM से राष्‍ट्रपति तक सबने दी बधाई, केजरीवाल 7 घंटे के ध्यान पर बैठे

Holi 2023: आम आदमी पार्टी ने कहा कि स्कूल-अस्पताल बनाने वालों को प्रधान मंत्री जेल भेज रहे हैंय

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूरा देश आज होली (Holi) के रंग में डूबा है. हर तरफ लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने होली की शुभकामनाएं दीं. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में आज होली न मनाने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि, उल्लास और उमंग के पर्व होली की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. स्नेह और भाईचारे का यह त्योहार हमारे विविधतापूर्ण समाज के जीवंत रंगों और सौहार्द का प्रतीक है. मेरी मंगल कामना है कि रंगों का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व नई ऊर्जा का संचार करे.

पीएम मोदी ने दी होली की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे.

राहुल गांधी बोले- देश पर एकता का रंग चढ़े...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट में कहा, होली का त्योहार सबके जीवन में नए रंग भरे, देश पर एकता का रंग चढ़े. सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

केजरीवाल ने नहीं मनाई होली 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उन्होंने पार्टी नेताओं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में होली न मनाने का फैसला किया है. केजरीवाल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ध्यान कर रहे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि, रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास के त्योहार होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. खुशियों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर प्रदेश के लोगों को होली की बधाई दी है. उन्होंने लिखा- रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का ये पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए. ये पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×