ADVERTISEMENTREMOVE AD

हत्या के दोषी रामपाल की इंजीनियर से ‘संत’ बनने की कहानी

रामपाल को हिसार कोर्ट ने दोषी करार दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के बरावाला में स्थित सतलोक आश्रम के रामपाल को अब जिंदगी भर जेल में ही रहना होगा. हिसार की कोर्ट ने रामपाल को उम्रकैद की सजा सुनाई है. हत्या और लोगों को बंधक बनाए जाने का दोषी रामपाल कभी इंजीनियर था. लेकिन वक्त ने ऐसी करवट बदली वो संत रामपाल बन गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामपाल का जन्म सोनीपत में हुआ था और वो हरियाणा सरकार के सिचाई विभाग में वो जूनियर इंजीनियर था. इसके बाद वह स्वामी रामदेवानंद महाराज से संपर्क में आया और उनका शिष्य बन गया. रामपाल ने 1995 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सत्संग करने लगा.

इसके बाद रामपाल तब खबरों में आया जब 2006 में उसने स्वामी दयानंद की लिखी एक किताब पर टिप्पणी की. इसके बाद दोनों के समर्थकों के बीच झड़प हुई और इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद रामपाल की गिरफ्तारी हुई पर वो जेल से बाहर आ गया. लेकिन आर्य समाज से उनके समर्थकों की समय-समय पर झड़प जारी रही.

साल 2014 में हुई थी 5 महिला और 1 बच्चे की मौत

साल 2014 में पुलिस रामपाल को पकड़ने के लिए उसके आश्रम पहुंची थी. रामपाल पर सरकारी कामों में बाधा डालने और आश्रम में जबरन लोगों को बंधक बनाने का केस दर्ज था. लेकिन उसे गिरफ्तार करने में पुलिस के पसीने छूट गए थे. पुलिस जब गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी तब रामपाल के समर्थकों ने पूरे आश्रम को घेर लिया था. इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर हिंसा भी हुई थी. इसी हिंसा में 5 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी.

पूरे ऑपरेशन में सरकार ने 26 करोड़ रुपये से अधिक रुपये खर्च किए थे.

कौन से वो आरोप जिन पर रामपाल दोषी करार

केस नंबर - 429

ये मामला 4 महिलाओं और एक बच्चे की मौत का है. इसमें रामपाल सहित कुल 15 आरोपी हैं.

केस नंबर-430

ये मामला एक महिला की मौत का है जिसमें रामपाल सहित 13 आरोपी हैं.

इन दोनों मुकदमों में रामपाल समेत 6 लोग ऐसे हैं, जो दोनों मुकदमों में आरोपी हैं.

यह भी पढ़ें:

रामपाल को उम्रकैद की सजा, 1 लाख का जुर्माना भी लगा

रामपाल हत्या के 2 केस में दोषी करार,हिसार जेल में सुनाया गया फैसला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×