ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन की तरह IRCTC से ऐसे बुक कर सकते हैं फ्लाइट टिकट

आईआरसीटीसी से ट्रेन टिकट की तरह ही फ्लाइट टिकट बुक होगा, हालांकि इसके लिए कुछ चीजों का जानना जरुरी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब आईआरसीटीसी से ट्रेन टिकट की तरह ही फ्लाइट टिकट भी बुक कर सकते हैं. फ्लाइट टिकट आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से बुक किया जा सकता है. आईआरसीटीसी से ट्रेन टिकट की तरह ही फ्लाइट टिकट बुक होगा. हालांकि इसके लिए कुछ चीजों का जानना जरुरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आप भी आईआरसीटीसी से फ्लाइट टिकट को बुक करना चाहते हैं, तो इन आसान तरीकों से बुक कर सकते हैं अपना फ्लाइट टिकट-

IRCTC से ऐसे बुक करें फ्लाइट टिकट

  1. फ्लाइट टिकट के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in या www.air.irctc.co.in पर जाना होगा.
  2. इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे फ्लाइट्स ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. आपको one way, round trip, multi-city और LTC जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे.
  4. आप जरूरी जानकारी जैसे कहां से कहां तक, तारीख और वापसी की तारीख और किस क्लास जैसे travellers, economy को चुनें.
  5. जानकारी भरने के बाद सर्च विकल्प पर क्लिक करें.
  6. आपकी स्क्रीन पर फ्लाइट की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें टिकट फेयर भी बताया जाता है. आप अपनी सुविधानुसार फ्लाइट चुनें.
  7. इसमें ट्रैवलर जानकारी को भरें.
  8. आईआरसीटीसी का अकाउंट लॉगिन करें.
  9. जानकारी भरने के बाद पेमेंट करें.
  10. आपका फ्लाइट टिकट मैसेज और ईमेल पर भेज दिया जाता है.

आईआरसीटीसी से फ्लाइट टिकट को ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद IRCTC Air App से भी बुक किया जा सकता है. आईआरसीटीसी यात्रियों को लुभाने के लिए कई तरह के एयर फ्लाइट ऑफर भी लेकर आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×