ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K में ‘ह्यूमन शील्ड’ बनाए गए फारुक को मिला था ‘बिग बॉस’ का ऑफर

फारुक डार को जम्मू कश्मीर में सेना ने जीप पर मानव ढाल बनाकर घुमाया था

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू कश्मीर में 'ह्यूमन शील्ड' बनाए गए फारुक डार को रिएलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनने का ऑफर मिला था. डार ने कश्मीर के एक न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बिग बॉस के प्रोड्यूसर 50 लाख रुपये भी दे रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डार ने कहा कि सिर्फ शो के लिए हां करना था, प्रोड्यूसर्स ने उनके लिए टिकटें भी बुक करा ली थी.

क्यों किया मना?

फारुक डार का कहना है कि ये बात जुलाई की है. जम्मू और कश्मीर स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन ने राज्य सरकार को निर्देश दिए थे कि अमानवीय तरीके से किए गए व्यवहार की भरपाई के लिए उन्हें 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. लेकिन सरकार ने ये कहकर मना कर दिया कि ऐसे मामलों में छतिपूर्ति के लिए कोई पॉलिसी या स्कीम नहीं है.

डार ने इंटरव्यू में कहा,

“जब मैं अपने घर से अकेले नहीं निकल सकता तो कहीं जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता. मुझे हर जगह डर लगता है. मैं इज्जत की जिंदगी जीना चाहता हूं.”

हालांकि, बिग बॉस के निर्माताओं की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ये बिग बॉस का वही सीजन है जिसमें शिल्पा शिंदे विजेता बनीं थीं.

क्या था मामला ?

श्रीनगर में 9 अप्रैल को उपचुनाव के दौरान बीड़वाह समेत कई इलाकों में वोटिंग बूथ पर हिंसा हुई थी. इसी दौरान मेजर लीतुल गोगोई ने पत्थरबाजी कर रहे लोगों की भीड़ से फारुख दार को जीप के आगे बांधकर पूरे शहर में घुमाया गया था.

इसके बाद डार का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था और काफी हंगामा भी हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×